फरीदाबाद: पुलिस ने अवैध माइनिंग मामले में 7 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मुबारिक है, जिसकी उम्र लगभग 42 साल है. जो किसान मजदूर कॉलोनी सेक्टर- 29 का रहने वाला है. आरोपी साल 2017 में अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध माइनिंग कर रहा था.
पुलिस ने अवैध माइनिंग की खबर मिलने के बाद कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और सरकारी ड्यूटी में अवरोध उत्पन्न करने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मौके पर 5 हाइवा डंपर बरामद किए थे लेकिन पुलिस को चकमा देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. लेकिन बाद में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था. इसके बाद सभी आरोपी जेल में थे.
आरोपी मुबारिक 2017 में जमानत पर जेल से बाहर आया. लेकिन जमानत पर आने के बाद वो कभी अदालत में पेश नहीं हुआ और फरार हो गया. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में फरार होने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी करती रही लेकिन हर बार वो फरार होने में कामयाब हो जाता था. आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. इस दौरान आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-12 रोड से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ड्राइवर का काम करता है. उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया. फरीदाबाद पुलिस इन दिनों जमानत पर आकर फरार होने वाले अपराधियों पर सख्त है और विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद फरार आरोपियों को धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: