ETV Bharat / state

चेक पोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल, दूसरे दिन भी धरना जारी - protest against police - PROTEST AGAINST POLICE

पुलिस की ओर से सीमावर्ती चेक पोस्टों पर अवैध वसूली की शिकायतें आए दिन मिलती रहती हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली करने और नहीं देने पर ट्रक चालक को कथित रूप से पीटने के मामले ने विवाद का रूप ले लिया.

protest against police
चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी (photo etv bharat shriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 4:17 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान पंजाब बॉर्डर की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस और ट्रक चालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा लिया है. चेक पोस्ट प्रभारी और थाने के एचएम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस थाने के सामने धरना जारी रहा. धरने पर बैठे लोगों ने शनिवार को चेक पोस्ट प्रभारी और एचएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. इससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार से जुलूस निकाला.

धरने पर बैठे कामरेड ताराचंद सोनी ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उनसे अभद्र व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने धरने की जगह पर नाले की गंदगी फिंकवा दी. उन्होंने खुद गंदगी साफ कर धरना लगा दिया. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि पुलिस अपने खराब व्यवहार करने से बाज नहीं आई तो थाने के अंदर ही धरना दिया जाएगा.

पढ़ें: चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप, ट्रक चालक और खलासी से मारपीट, थाना के सामने धरना

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह का कहना है कि यदि दो दिन में दोनों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो सोमवार से पूरे जिले भर में आंदोलन किया जाएगा. धरने पर बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग के लोग मौजूद रहे.

नहीं की मारपीट: उधर, सीओ (ग्रामीण) अनुपम मिश्रा का कहना है कि ट्रक चालक के पास कागजात नहीं थे. इसलिए उसे पकड़ा गया था. किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई, जबकि ट्रक चालक और खलासी का कहना है कि उन्होंने एंट्री फीस के नाम पर रुपए मांगे, नहीं दिए तो उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें चेक पोस्ट और बाद में पुलिस थाना लाकर पीटा गया. बता दें कि पुलिस पर आरोप है कि इस चैक पोस्ट पर भारी वाहनों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जाती है.

श्रीगंगानगर. राजस्थान पंजाब बॉर्डर की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस और ट्रक चालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा लिया है. चेक पोस्ट प्रभारी और थाने के एचएम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस थाने के सामने धरना जारी रहा. धरने पर बैठे लोगों ने शनिवार को चेक पोस्ट प्रभारी और एचएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. इससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार से जुलूस निकाला.

धरने पर बैठे कामरेड ताराचंद सोनी ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उनसे अभद्र व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने धरने की जगह पर नाले की गंदगी फिंकवा दी. उन्होंने खुद गंदगी साफ कर धरना लगा दिया. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि पुलिस अपने खराब व्यवहार करने से बाज नहीं आई तो थाने के अंदर ही धरना दिया जाएगा.

पढ़ें: चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के आरोप, ट्रक चालक और खलासी से मारपीट, थाना के सामने धरना

अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह का कहना है कि यदि दो दिन में दोनों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त नहीं किया गया तो सोमवार से पूरे जिले भर में आंदोलन किया जाएगा. धरने पर बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग के लोग मौजूद रहे.

नहीं की मारपीट: उधर, सीओ (ग्रामीण) अनुपम मिश्रा का कहना है कि ट्रक चालक के पास कागजात नहीं थे. इसलिए उसे पकड़ा गया था. किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई, जबकि ट्रक चालक और खलासी का कहना है कि उन्होंने एंट्री फीस के नाम पर रुपए मांगे, नहीं दिए तो उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें चेक पोस्ट और बाद में पुलिस थाना लाकर पीटा गया. बता दें कि पुलिस पर आरोप है कि इस चैक पोस्ट पर भारी वाहनों से एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.