ETV Bharat / state

गरीबों के राशन का 107 क्विंटल गेहूं डकार गया राशन डीलर, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा - accused on ration dealer - ACCUSED ON RATION DEALER

सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राशन के गेहूं का गबन थम नहीं रहा. ताजा मामला डूंगरपुर जिले का सामने आया है. जिले के गलियाकोट ब्लाक के गरियाता गांव के राशन डीलर ने गरीबों के राशन का 107 क्विंटल गेहूं गबन कर लिया.

accused on ration dealer
डूंगरपुर में राशन डीलर के गोदाम की जांच करती टीम (photo etv bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 6:20 PM IST

पुष्पेन्द्र सिंह, निरीक्षक, डूंगरपुर रसद विभाग (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. जिले के गलियाकोट ब्लाक के गरियाता गांव के राशन डीलर खाद्य सुरक्षा योजना का 107 क्विंटल 29 किलो गेहूं डकार गया. डूंगरपुर के रसद विभाग की ओर से की गई जांच में ये खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद रसद विभाग ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं.

रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर को गरियाता के राशन डीलर के खिलाफ गेहूं के गबन की शिकायत मिली थी. इस पर कलेक्टर ने रसद विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए थे.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी में लाखों का गबन करने वाले शातिर कर्मचारी गिरफ्तार, एमपी से पकड़ कर लाई पुलिस

रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राशन डीलर मोहनलाल रोत के गोदाम की जांच की. जांच में राशन डीलर की पोस मशीन के स्टोक के मुकाबले गोदाम में 107 क्विंटल 29 किलो राशन का गेहूं कम मिला. इस सम्बन्ध में जब जांच टीम ने राशन डीलर से जवाब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर रसद विभाग ने राशन डीलर मोहनलाल रोत का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यदि राशन डीलर ने गेहूं की भरपाई नहीं की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुष्पेन्द्र सिंह, निरीक्षक, डूंगरपुर रसद विभाग (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर. जिले के गलियाकोट ब्लाक के गरियाता गांव के राशन डीलर खाद्य सुरक्षा योजना का 107 क्विंटल 29 किलो गेहूं डकार गया. डूंगरपुर के रसद विभाग की ओर से की गई जांच में ये खुलासा हुआ है. मामला सामने आने के बाद रसद विभाग ने राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं.

रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर को गरियाता के राशन डीलर के खिलाफ गेहूं के गबन की शिकायत मिली थी. इस पर कलेक्टर ने रसद विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए थे.

पढ़ें: फाइनेंस कंपनी में लाखों का गबन करने वाले शातिर कर्मचारी गिरफ्तार, एमपी से पकड़ कर लाई पुलिस

रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राशन डीलर मोहनलाल रोत के गोदाम की जांच की. जांच में राशन डीलर की पोस मशीन के स्टोक के मुकाबले गोदाम में 107 क्विंटल 29 किलो राशन का गेहूं कम मिला. इस सम्बन्ध में जब जांच टीम ने राशन डीलर से जवाब मांगा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. इस पर रसद विभाग ने राशन डीलर मोहनलाल रोत का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया. आरोपी राशन डीलर को गेहूं की भरपाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यदि राशन डीलर ने गेहूं की भरपाई नहीं की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.