बरेली : शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पैमाइश करने गए लेखपाल पर दबंग मां-बेटों समेत 4 लोगों ने हमला कर दिया. नाप-जोख का विरोध करते हुए दबंगों ने लेखपाल के साथ मारपीट की. लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सरकारी अभिलेखों को फाड़ने की कोशिश : शुक्रवार की दोपहर तीन बजे लेखपाल गिरंद सिंह गांव मीरपुर में हरवीर, रामौतार पुत्र विजयपाल के खेत को जाने वाले चकमार्ग की पैमाइश के लिए पहुंचे थे. चकरोड की पैमाइश की जा रही थी. आरोप है कि तभी अचानक गांव की प्रधान राकेश कुमारी पत्नी शंकर लाल, धीरेंद्र, अनिल, हरजेंद्र पुत्र शंकर लाल मौके पर लाठी, लोहे की रॉड व धारदार हथियार के साथ पहुंच गए. दबंगों ने पैमाइश का विरोध किया और गाली गलौज करने लगे. आरोपियों ने सरकारी अभिलेखों को फाड़ने की कोशिश भी की.
जान से मारने की धमकी देने का आरोप : लेखपाल का आरोप है कि दबंगों ने जमीन की पैमाइश करने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. मारपीट की घटना का वीडियो बना रहे साथी अनुज से ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों ने फोन छीन लिया. उसे भी पीटा. लेखपाल ने प्रधान राकेश कुमारी पत्नी शंकर लाल, धीरेन्द्र, अनिल, हरजेन्द्र पुत्र शंकर लाल चारों आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. उधर, थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
गांव में पैमाइश करने गए थे लेखपाल : प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लेखपाल गांव में पैमाइश करने गए थे, वहां पर ग्राम प्रधान व उसके बेटों द्वारा लेखपाल के साथ मारपीट की गई है. लेखपाल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद के चलते दिन दहाड़े युवक की धारदार हथियार से हत्या