ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का बुधवार, अलग-अलग जगह हुए चार हादसे, मेन रोड पर लगा लंबा जाम - Long Traffic jam on main road

Accidents In Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अलग-अलग जगह चार सड़क हादसे हुए हैं.सड़क हादसे के कारण यातायात बाधित हुआ.इन हादसों में घायल हुए लोगों को गंभीर चोट आई है.लेकिन किसी भी जनहानि की खबर नहीं है.Long Traffic jam on main road

Accidents In Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का बुधवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 12:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे की खबर है. दो जगहों पर कोयले से भरे ट्रेलर हादसे का शिकार हुए. पहले हादसे में कोयले से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया.वहीं दूसरे हादसे में कोयले से भरे ट्रक का पुल पार करते वक्त टायर फट गया. बीच पुल में हादसा होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. तीसरे हादसे में सड़क किनारे खड़े वाहन में पीछे से ट्रेलर घुस गया. वहीं चौथा हादसा भी इसी तरह से हुआ. माजदा वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी.

हादसा नंबर एक : बुधवार सुबह तड़के 4 सड़क हादसे हुए हैं. पहला सड़क हादसा पेंड्रा के अमरपुर रोड पर हुआ. अरपा उद्गम के पास घटना हुई. दीपिका खदान से कोयला लेकर ट्रक जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट जा रहा था.गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर काबू नहीं रख पाया. लिहाजा कोयले से भरा ट्रक खेत में घुस गया.इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है.

हादसा नंबर दो : दूसरा सड़क हादसा गौरेला से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ. हर्राटोला गांव की पुलिया कोयले से भरा ट्रक पार कर रहा था.ट्रक जैसे ही पुल के बीच में पहुंचा,वैसे ही उसके तीन टायर फट गए.इसके बाद ट्रक का पट्टा टूट गया.टायर फटने और पट्टा टूटने से ट्रक बीच पुल में ही फंस गया. जिसके कारण पुल के दोनों ओर लंबा जाम लगा. हर्राटोला से गौरेला की ओर जाने वाली सड़क में 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा

हादसा नंबर तीन : तीसरा सड़क हादसा गौरेला से अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर हुआ. मेढुका गांव के पास सड़क किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रेलर को कोयले से भरे ट्रेलर ने टक्कर मारी.हादसे के कारण ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई.इस हादसे के कारण भी मेंढुका गांव से अनूपपुर जाने वाली सड़क पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा.

हादसा नंबर चार : चौथा सड़क हादसा भी मेंढुका गांव के पास ही हुआ. इस हादसे में माजदा कोयले से भरे ट्रेलर के पीछे घुस गया.जिसमें माजदा ड्राइवर को चोट आई है. हादसे के कारण छत्तीसगढ़ को अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली गौरेला वेंकटनगर अनूपपुर मार्ग बाधित हो गया. वहीं उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग बिलासपुर को जाने वाली यात्री बसें भी दूसरे रास्ते से जा रही हैं.

कुम्हारी में भयंकर सड़क हादसा,तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा
कोरबा के मड़वारानी में ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
पेंड्रा में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, कई यात्री घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे की खबर है. दो जगहों पर कोयले से भरे ट्रेलर हादसे का शिकार हुए. पहले हादसे में कोयले से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया.वहीं दूसरे हादसे में कोयले से भरे ट्रक का पुल पार करते वक्त टायर फट गया. बीच पुल में हादसा होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. तीसरे हादसे में सड़क किनारे खड़े वाहन में पीछे से ट्रेलर घुस गया. वहीं चौथा हादसा भी इसी तरह से हुआ. माजदा वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी.

हादसा नंबर एक : बुधवार सुबह तड़के 4 सड़क हादसे हुए हैं. पहला सड़क हादसा पेंड्रा के अमरपुर रोड पर हुआ. अरपा उद्गम के पास घटना हुई. दीपिका खदान से कोयला लेकर ट्रक जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट जा रहा था.गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर काबू नहीं रख पाया. लिहाजा कोयले से भरा ट्रक खेत में घुस गया.इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है.

हादसा नंबर दो : दूसरा सड़क हादसा गौरेला से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ. हर्राटोला गांव की पुलिया कोयले से भरा ट्रक पार कर रहा था.ट्रक जैसे ही पुल के बीच में पहुंचा,वैसे ही उसके तीन टायर फट गए.इसके बाद ट्रक का पट्टा टूट गया.टायर फटने और पट्टा टूटने से ट्रक बीच पुल में ही फंस गया. जिसके कारण पुल के दोनों ओर लंबा जाम लगा. हर्राटोला से गौरेला की ओर जाने वाली सड़क में 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा

हादसा नंबर तीन : तीसरा सड़क हादसा गौरेला से अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर हुआ. मेढुका गांव के पास सड़क किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रेलर को कोयले से भरे ट्रेलर ने टक्कर मारी.हादसे के कारण ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई.इस हादसे के कारण भी मेंढुका गांव से अनूपपुर जाने वाली सड़क पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा.

हादसा नंबर चार : चौथा सड़क हादसा भी मेंढुका गांव के पास ही हुआ. इस हादसे में माजदा कोयले से भरे ट्रेलर के पीछे घुस गया.जिसमें माजदा ड्राइवर को चोट आई है. हादसे के कारण छत्तीसगढ़ को अनूपपुर जिले को जोड़ने वाली गौरेला वेंकटनगर अनूपपुर मार्ग बाधित हो गया. वहीं उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर दुर्ग बिलासपुर को जाने वाली यात्री बसें भी दूसरे रास्ते से जा रही हैं.

कुम्हारी में भयंकर सड़क हादसा,तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा
कोरबा के मड़वारानी में ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
पेंड्रा में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, कई यात्री घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.