झांसी : पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. आग लगने पर कार सवार पांच लोगों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल टीम ने पहुंच कर आग बुझाई. हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार झांसी के पूंछ थाना इलाके के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर ग्राम सिकंदरा हाईवे तिराहे के पास हाईवे का काम चल रहा है. इसके कारण यहां रोड वन वे है. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी. जिससे कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इसके बाद कार देखते ही देखते आग गोला बन गई.
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार में पांच लोग सौरभ (28 ), सोनम (25), सोनम की सहेली तिरिषा, अलका बैठी थीं. शशिभूषण कार चला रहा था. परिजन विनोद कुमार के मुताबिक सभी लोग सौरभ के साले की गोद भराई कार्यक्रम में उरई से झांसी जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी थी.
टक्कर लगने से कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई. इससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए और कार में आग लग गई. कार सवार लोगों ने किसी तरह निकल कर जान बचाई. दमकल टीम ने आग बुझाने के साथ ही घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां से कार चालक शशि भूषण को झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Chandauli news : कंटेनर से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, देखिए Video
यह भी पढ़ें : Meerut burning car : गाय से टकराकर आग का गोला बनी कार, पिता और बेटी घायल