पीलीभीत: यात्रियों को बहराइच से जालंधर ले जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पीलीभीत के सितारगंज नेशनल हाईवे पर पलट गई. हादसे में 50 यात्रियों को चोटे आईं हैं. आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
बहराइच जिले के रहने वाले 70 लोग एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस से जालंधर जाने के लिए निकले थे. गुरुवार की सुबह जैसे ही बस पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बडेपुरा के पास पहुंची तभी ड्राइवर को झपकी आ गई. इससे वह बस पर अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी खाई में पलट गई.
बस पलटने के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
घायलों को बाहर निकलवा कर अस्पताल भिजवाया. 50 लोगों को घटना के दौरान चोटें आई हैं. घायलों में 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी गंभीर हालत में घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा है. अन्य सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया में जारी है.
थाना अध्यक्ष अमरिया ब्रजवीर सिंह ने बताया बस अनियंत्रित होकर पलटी है. घटना में 50 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिनको जिला अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः इटावा में बड़ा हादसा; आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी सेमत 4 की मौत, 3 घायल