ETV Bharat / state

पलामू में हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा, ट्रेन की चपेट में आने से गई महिला की जान

पलामू के मेदिनीनगर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है. साथ ही ट्रेन की चपेट में एक महिला की जान गई है.

Accident In Palamu
सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भेज दिया है. मृतकों में एक मजदूर और एक महिला शामिल है.

हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा

पहली घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर गुरुवार की सुबह हुई. जहां एक हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक असगर हव्वारी सदर थाना क्षेत्र के चियांकि का रहने वाला था.

ग्रामीणों ने विरोध में किया रोड जाम

वहीं सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर रोड जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

वहीं दूसरी घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज इलाके में हुई है. आबादगंज में रेलवे पटरी पार कर रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

मृत महिला की पहचान आबादगंज निवासी तारावती देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तारावती देवी दुकान से सामान खरीदने के लिए रेलवे पटरी को पार कर रही थी. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई.

वहीं मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

ट्रेन से कटकर युवक की मौत! छानबीन में जुटी पुलिस, जा रहा था डाल्टनगंज से डेहरी - young man died

Accident in Palamu: पलामू में बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत

पलामू में पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर, 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत

पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भेज दिया है. मृतकों में एक मजदूर और एक महिला शामिल है.

हाइवा ने साइकिल सवार को रौंदा

पहली घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर गुरुवार की सुबह हुई. जहां एक हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया. जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक असगर हव्वारी सदर थाना क्षेत्र के चियांकि का रहने वाला था.

ग्रामीणों ने विरोध में किया रोड जाम

वहीं सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर रोड जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

वहीं दूसरी घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज इलाके में हुई है. आबादगंज में रेलवे पटरी पार कर रही एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

मृत महिला की पहचान आबादगंज निवासी तारावती देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तारावती देवी दुकान से सामान खरीदने के लिए रेलवे पटरी को पार कर रही थी. इसी क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गई.

वहीं मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

ट्रेन से कटकर युवक की मौत! छानबीन में जुटी पुलिस, जा रहा था डाल्टनगंज से डेहरी - young man died

Accident in Palamu: पलामू में बेकाबू ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत

पलामू में पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर, 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.