बूंदी. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम बासनी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शुक्रवार शाम को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकी मोटरसाइकिल चला रहा पुत्र गंभीर घायल हो गया.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक बंशीलाल मीणा ने बताया किया उमर निवासी रामप्यारी मीणा उम्र 40 वर्ष, पत्नी शोजी लाल मीणा उसके पुत्र राकेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर देवली से गांव उमर लौट रही थी. इसी दौरान बासनी के निकट पीछे से आ रही तेजरफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे गिर गए. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए हिंडोली चिकित्सालय लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने रामप्यारी मीणा को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें : बेटे को अस्पताल ले जा रहे बाइक सवार दंपती को कार ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, मां घायल
वहीं, गम्भीर घायल पुत्र राकेश का हिंडोली चिकित्सालय में उपचार जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि उमर निवासी रामप्यारी मीणा अपने पुत्र राकेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर देवली से गांव उमर लौट रही थी. तभी बासनी के निकट पीछे से आ रही तेजरफ्तार कार ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिसमे महिला की मौत हो गई जबकी राकेश गंभीर घायल हो गया.