ETV Bharat / state

दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर फंसा पेंच - Worker dies in Company

दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान मजदूरी की जान चली गई. मजदूर आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम करता था. पुलिस के मुताबिक काम के दौरान मजदूर के ऊपर हेवी जाब गिर गया. हादसे में मजदूर की मौके पर ही जान चली गई. परिजन अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 10:12 PM IST

Worker dies in Iron Steel Processing Company
दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ हादसा (ETV Bharat)

दुर्ग: रिहायशी इलाके से दूर दुर्ग में हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया है. रविवार को हथखोज के आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूरी की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. नाराज कर्मचारियों का कहना था कि ''कंपनी में सेफ्टी के नाम पर कोई काम नहीं होता है. जिन कामों में जान को खतरा होता है वहां पर भी सेफ्टी के साधन नहीं हैं. सेफ्टी के साधन नहीं होने से मजदूरों की जान हमेशा खतरे में रहती है.''

दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ हादसा (ETV Bharat)

फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की मौत: पुलिस का कहना है कि रोज की तरह मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर पर हैवी जाब जो लोहे का होता है वो गिर गया. हादसे में मजदूरी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की मांग है कि उनको पचास लाख का मुआवजा कंपनी की ओर से दिया जाए. म़तक मजदूर के साथियों का भी कहना है कि कंपनी में सेफ्टी के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

''हथखोज स्थित आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में रविंद्र वर्मा काम करता था.आज काम के दौरान वो बाथरूम करने गया जहां हैवी जाब लिफ्टिंग कार्य हो रहा था. जब रविंद्र बाथरूम कर लौटा तो उसका अचानक पैर फिसला और वह गिर पड़ा. तभी उसके ऊपर काफी वजनी चक्कानुमा बड़ा जाब गिर गया.घटनास्थल पर ही मजदूर का सिर फटा और उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग 50 लाख का मुआवजा चाहते हैं ''- महेश ध्रुव, जामुल थाना टीआई

कंपनी ने नौकरी और एफडी कराने का किया वादा: कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो परिवार के बच्चों की पढाई लिखाई और स्वास्थ्य का खर्चा उठाएगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि म़त मजदूर की पत्नी को वो अपने यहां नौकरी भी देगा. दोनों बच्चों के नाम तीन तीन लाख रुपए के एफडी भी कराएगा. इधर परिजन 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत
अवैध मुरुम खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की गई जान,दो की हालत गंभीर - illegal Murum mine
हाईटेंशन तार से टच हुआ पोल, फिर दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने - Labourer dies of electrocution

दुर्ग: रिहायशी इलाके से दूर दुर्ग में हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया है. रविवार को हथखोज के आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूरी की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया. नाराज कर्मचारियों का कहना था कि ''कंपनी में सेफ्टी के नाम पर कोई काम नहीं होता है. जिन कामों में जान को खतरा होता है वहां पर भी सेफ्टी के साधन नहीं हैं. सेफ्टी के साधन नहीं होने से मजदूरों की जान हमेशा खतरे में रहती है.''

दुर्ग के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ हादसा (ETV Bharat)

फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की मौत: पुलिस का कहना है कि रोज की तरह मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. इसी दौरान एक मजदूर पर हैवी जाब जो लोहे का होता है वो गिर गया. हादसे में मजदूरी की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की मांग है कि उनको पचास लाख का मुआवजा कंपनी की ओर से दिया जाए. म़तक मजदूर के साथियों का भी कहना है कि कंपनी में सेफ्टी के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

''हथखोज स्थित आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में रविंद्र वर्मा काम करता था.आज काम के दौरान वो बाथरूम करने गया जहां हैवी जाब लिफ्टिंग कार्य हो रहा था. जब रविंद्र बाथरूम कर लौटा तो उसका अचानक पैर फिसला और वह गिर पड़ा. तभी उसके ऊपर काफी वजनी चक्कानुमा बड़ा जाब गिर गया.घटनास्थल पर ही मजदूर का सिर फटा और उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग 50 लाख का मुआवजा चाहते हैं ''- महेश ध्रुव, जामुल थाना टीआई

कंपनी ने नौकरी और एफडी कराने का किया वादा: कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो परिवार के बच्चों की पढाई लिखाई और स्वास्थ्य का खर्चा उठाएगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि म़त मजदूर की पत्नी को वो अपने यहां नौकरी भी देगा. दोनों बच्चों के नाम तीन तीन लाख रुपए के एफडी भी कराएगा. इधर परिजन 50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

बलौदाबाजार सीमेंट प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत
अवैध मुरुम खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की गई जान,दो की हालत गंभीर - illegal Murum mine
हाईटेंशन तार से टच हुआ पोल, फिर दिल दहला देने वाला मंजर आया सामने - Labourer dies of electrocution
Last Updated : Jul 7, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.