कोरबा: कोरबा के दीपका खदान से हादसे की खबर सामने आई है. यहां कोल स्टाक में कोयला लोड कर बाहर जा रहा ट्रेलर ड्राइवर हादसे का शिकार हो गया. खदान के भीतर ट्रेलर ने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया. एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई थी.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस: दीपका खदान में ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5765 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में चालक शुभम को गंभीर चोट आई थी. मौके पर मौजूद लोग घायल शुभम को आनन फानन में तुरंत अस्पताल ले गए,लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण चालक शुभम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ट्रेलर चालक दीपका खदान एरिया के 15 नंबर कोल स्टॉक से कोयला लोड कर आगे तेज गति से जा रहा था, जो खदान के नीचे गहराई में पलट गया.जिसके कारण ट्रक ड्राइवर शुभम की मौत हो गई है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.
कोरबा के खदानों में हादसे चिंता का विषय: दुर्घटना के बाद आननफानन में ट्रेलर चालक को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दीपका कोल माइंस में इसके पहले भी लगातार हादसे हुए हैं. कोयला लोड करने वाले वाहनों में आग लगने की घटना हो या फिर खदान में दुर्घटनाएं, लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जिससे खदान के सेफ्टी विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. अब देखना होगा कि इस हादसे के बाद खदान प्रबंधन क्या समुचित इंतजाम करता है ताकि हादसे पर ब्रेक लग सके