कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खदान के निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा में हुई. यहां साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों में से एक के गेट के पास नाले के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ.
मिट्टी के ढेर में फंसने से हुई मौत: कोरबा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में विशाल की मौत हो गई. विशाल नायक, उसका भाई करण और उसके बहनोई मिट्टी के ढेर में फंस गए. यहां मिट्टी धंस गया था. इस हादसे से विशाल के बहनोई घायल अवस्था में बाहर निकलने में कामयाब रहे. जबकि इस हादसे में विशाल और करण को अस्पताल ले जाया गया. जहां विशाल की मौत हो गई. विशाल झारखंड के रहने वाले थे.
गेवरा माइंस में चल रहा नाली निर्माण का कार्य: कोरबा पुलिस ने बताया कि गेवरा खदान में नाली का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान मिट्टी के ढहने से यह हादसा हुआ. दो शख्स इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका उपचार कोरबा के अस्पताल में चल रहा है. गेवरा खदान प्रबंधन की तरफ से इस हादसे पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. पुलिस ने हादसे और मौत की पुष्टि की है. ऊर्जाधानी में इस तरह के हादसे चिंता पैदा करने वाले हैं. अब देखना होगा कि इस ओर प्रबंधन क्या कदम उठाता है. ?
सोर्स: पीटीआई