भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार का दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. हादसे के बाद प्लांट और मजदूर के घर में गम का माहौल है. मृतक कर्मचारी के साथ काम कर रहे लोगों ने बताया कि हादसा शाम 4:30 से 4:45 के बीच हुआ.
ठेका कर्मी की मौत: दरअसल, गुरुवार को शाम के समय भिलाई स्टील प्लांट में ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:30 से 4:45 के बीच यूआरएम-3 लाइन के पास शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग के शंटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गया. उसे गंभीर चोटें आई थी. ठेका कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम उदय राम साहू है. उदय राम वैगन के बीच का कपलिंग लगा रहा रहा था, तभी वैगन पीछे रोल हो गई और चोट लगने से उसने मौके पर ही मौत तोड़ दिया.
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की घोर लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण लगातार दुर्घटना हो रही है.कर्मचारियों की मौतें नहीं रूक रही है. सुरक्षा के मापदंडों को पूरा नहीं किया जा रहा है. इस पर कब तक रोक लगेगा? ये समझ से परे है. T&D विभाग में कार्यरत वेगन के बीच में सेंटिग करते हुए बीच में उदय फंस गया और उसकी मौत हो गई. उसके शव को सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया है. -कर्मचारी यूनियन
पहले भी हो चुके हैं हादसे: बता दें कि इससे पहले बीएसपी में 3 जून को हुए हादसे में चार मजदूर घायल हो गए. कोक ओवन की बैटरी नंबर 8 के आर्च को तोड़ते समय ये हादसा हुआ था. आर्च अचानक ढह गया और इसकी चपेट में आने से ठेका मजदूर उलसी बाई साहू, अशोक पंडित, लोकनाथ, भीखम साहू जख्मी हो गए थे. उलसी और भीखम का पैर और हाथ टूट गया है. अशोक पंडित और लोकनाथ का प्राथमिक इलाज किया गया, इनको अधिक चोटें नहीं आई हैं.