दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन नंबर 8 में सोमवार को 4 मजदूर जख्मी हो गए. इनमें 2 मजदूरों ही हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बीएसपी के कोक ओवन 8 में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इस दौरान हादसा हो गया. हादसे में 4 ठेका मजदूर घायल हो गए. दूसरी घटना जामुल सीमेंट प्लांट की है. यहां पावर यूनिट हेड का मर्डर हुआ है. पूरे केस में पुलिस जांच में जुट गई है.
हादसे में 4 मजदूर हुए घायल: बीएसपी में हुए हादसे में घायल चारों मजदूरों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल चारों का उपचार जारी है. मजदूरों की मानें तो कोक ओवन की बैटरी नंबर 8 के आर्च को तोड़ते समय हादसा हुआ. आर्च अचानक ढह गया और इसकी चपेट में आने से ठेका मजदूर उलसी बाई साहू, अशोक पंडित, लोकनाथ, भीखम साहू जख्मी हो गए. उलसी और भीखम का पैर और हाथ टूट गया है. अशोक पंडित और लोकनाथ का प्राथमिक उपचार किया गया. इनको अधिक चोटें नहीं आई है. हादसे की खबर मिलते ही इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू मौके पर पहुंचे. घायलों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों से बातचीत की. साथ ही घायलों को मुआवजा देने के लिए ठेका एजेंसी से बातचीत की.
जामुल सीमेंट प्लांट में हत्या: जिले के जामुल सीमेंट प्लांट में पावर यूनिट के हेड का मर्डर हुआ है.घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर जामुल थाना पुलिस पहुंची. साथ ही एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की मानें तो मृतक वार्ड 15 राजीव नगर निवासी बालराजू राव है. बताया जा रहा है कि सीमेंट फैक्ट्री के अंदर मृतक बालराजू राव की खून से लथपथ लाश मिली थी. मृतक के सिर पर पीछे वार किया गया था. कर्मचारी का हेलमेट भी नीचे पड़ा हुआ है. सीमेंट प्लांट के अन्य कर्मियों की मानें तो बालराजू का कई लोगों से अनबन था. फिलहाल इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.