कोरबा: कोरबा में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डांस कर रही तीन लड़कियां घायल हो गई. ये लड़किया गणतंत्र दिवस समारोह में डांस कर रही थी, इसी दौरान इनके पैरों में बंधा इलेक्ट्रॉनिक धुआं उपकरण फट गया. विस्फोट में तीन लड़कियां झुलस गई. के पैर झुलस गए. इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
जानिए पूरा मामला: मामला कोरबा के बालको का है. बालको नगर के अंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ लड़कियां डांस कर रही थी. डांस के दौरान लड़कियां के पैर में बंधा धुंआ उपकरण फट गया. इसमें तीन लड़कियों के पैर झुलस गए. तीनों निजी स्कूल की छात्रा हैं. इनका इलाज किया जा रहा है.
लड़कियों के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.-नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी, बालको
परिजनों ने दर्ज नहीं कराई शिकायत: बता दें कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. हर जगह स्कूली बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कई जगह झांकिया निकाली गई. इस बीच कोरबा में तीन लड़कियां कार्यक्रम के दौरान हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल तीनों बच्चियां ठीक हैं. हालांकि अब तक मामले में बच्चियों के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस पूरे मामले की जानकारी बालको पुलिस ने दी है.