बदायूं : थाना उसांवा नगर में मंगलवार रात छत से गुजरे हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार टूटने से मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन मकान के ऊपर से गुजरी है. रात में किसी वक्त तार टूट कर गिर गया था. छत पर सोए मां बेटे को तार टूटने की जानकारी नहीं थी. किसी वक्त मां लघुशंका के लिए उठी, तो वह करंट की चपेट में आ गई. इस दौरान मां को बचाने में बेटा भी करंट की चपेट में आ गया. इससे दोनों की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार उसांवा नगर पंचायत के वार्ड तीन निवासी आशाराम की पत्नी राजेंद्री (60) और उनका पुत्र उमेश (35) घर की छत पर सो रहे थे. रात के समय मकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर आशाराम के मकान की दीवार पर गिर गया था. तार के दीवार से टच होते ही पूरे मकान में करंट दौड़ने लगा था. छत पर सो रहे मां-बेटे को भी करंट ने चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी.
जानकारी होने पर परिजनों और पड़ोसियों ने बिजली विभाग को घटना के बाबत सूचना दी. इसके बाद सप्लाई बंद हुई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं मां-बेटे की मौत से परिवार और पड़ोस में कोहराम मचा हुआ है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि बिजली विभाग से कई बार हाई टेंशन की लाइन को हटाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में हाइटेंशन लाइन से टकराई 24 फीट की कांवड़, कई घायल