ETV Bharat / state

जींद में कोहरे का कहर, ट्रक और टेम्पू की टक्कर में एक की मौत और छह घायल - जींद वेदर अपडेट

accident due to fog: जींद में कोहरे के कारण टेम्पू और ट्रक में टक्कर हो गयी. हादसे में एक की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. हादसा जींद पटियाला मार्ग पर शनिवार सुबह नरवाना के गांव उझाना के पास हुआ.

accident due to fog
कोहरे का कहर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 4:31 PM IST

जींद: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरा भी लगातार छाया हुआ रह रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गयी है. घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. जींद में आज कोहरे के कारण ट्रक और टेम्पू में टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये.

कोहरे का कहर: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. सुबह में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. सड़क पर वाहन चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज सुबह कोहरे के कारण नेशनल हाइवे जींद पटियाला मार्ग पर नरवाना के गांव उझाना के पास टेम्पो और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में 43 वर्षीय सतिंदर पाल की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. सभी लोग पंजाब जिले के संगरूर के बहादरपुर थाना के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि टेम्पू में 8 सवारियां थी जो दिल्ली की तरफ से पंजाब लौट रही थी. इधर ट्रक को खनोरी टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया.

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जा रही है और ट्रक के फरार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड से राहत नहीं, ठिठुरन से लोग परेशान, घने कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

जींद: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरा भी लगातार छाया हुआ रह रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गयी है. घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. जींद में आज कोहरे के कारण ट्रक और टेम्पू में टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये.

कोहरे का कहर: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. सुबह में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. सड़क पर वाहन चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आज सुबह कोहरे के कारण नेशनल हाइवे जींद पटियाला मार्ग पर नरवाना के गांव उझाना के पास टेम्पो और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में 43 वर्षीय सतिंदर पाल की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. सभी लोग पंजाब जिले के संगरूर के बहादरपुर थाना के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि टेम्पू में 8 सवारियां थी जो दिल्ली की तरफ से पंजाब लौट रही थी. इधर ट्रक को खनोरी टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया.

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायल लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जा रही है और ट्रक के फरार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड से राहत नहीं, ठिठुरन से लोग परेशान, घने कोहरे से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.