पाकुड़: मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई है. घटना पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई है. मृत महिला की पहचान साहिबगंज जिले की बरहरवा निवासी पुर्नी देवी के रूप में की गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बरौनी ट्रेन से पुर्नी देवी पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उतरी थीं और अपने नवजात बच्चे के साथ रेलवे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म नंबर एक जा रही थीं. इसी दौरान थ्रू-पास मालगाड़ी की चपेट में आ गईं. जीआरपी थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है.
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि यात्रियों को रेल पटरी पार नहीं करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है. कई बार अभियान चलाकर रेल पटरी पार करने वालों को समझाया गया है, ताकि यात्री रेल पटरी ना पार कर रेलवे फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. लेकिन कुछ रेल यात्री नियमों की अनदेखी करते हैं. इस कारण घटनाएं होती हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को भी महिला की अनदेखी के कारण घटना हुई है. जबकि माइक से मालगाड़ी पास होने की सूचना दी गई थी. इसके बावजूद महिला अपने बच्चे के साथ रेल पटरी पार कर रही थी. इस क्रम में दोनों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-
पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आकर शख्स की मौत, शव की नहीं हो पायी पहचान
दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, ट्रेन से कटकर मौत - Youth Died in Train Accident
कोडरमा में लोको पायलट की मौतः राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गयी जान - Rajdhani Express train