ETV Bharat / state

कोंडागांव में एसीबी की रेड, जल संसाधन विभाग का इंजीनियर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार - ACB raid in Kondagaon - ACB RAID IN KONDAGAON

कोंडागांव में एसीबी ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की. यहां जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किए गए हैं. जगदलपुर से आई एसीबी की टीम ने यह एक्शन लिया है.

ACB RAID IN KONDAGAON
कोंडागांव में एसीबी की छापेमार कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 3:40 PM IST

Updated : May 17, 2024, 7:41 PM IST

रिश्वत के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कोंडागांव: कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में तैनात कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी बंगले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो टीम ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की. टीआर मेश्राम पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ठेकेदार ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीआर मेश्राम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है.

घूसखोरी के आरोप में हुई कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तुषार देवांगन द्वारा जल संसाधन विभाग में स्टॉप डैम का काम किया जा रहा था. जिसके एक्सटेंशन और चेक जारी करने के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव टीआर मेश्राम की ओर से 7 लाख रुपए की मांग की गई थी. प्रार्थी तुषार देवांगन द्वारा रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये टीआर मेश्राम को देने के लिए उनके सरकारी निवास पर शुक्रवार को पहुंचा, जहां एसीबी जगदलपुर की टीम ने पहुंचकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

प्रार्थी तुषार देवांगन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को आज 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. -चन्द्रशेखर ध्रुव , टीआई, एसीबी, जगदलपुर

पहले भी विभाग में रिश्वत लेते पकड़ाए हैं अधिकारी: बता दें कि जल संसाधन विभाग का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले का मामला अभी न्यायालय में लंबित है, जिसमें तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. पहले के मामले का निपटारा भी नहीं हुआ कि तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह की जगह आए हुए कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, EOW की भिलाई में रेड, त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर छापेमारी - EOW Raid In Bhilai
धमतरी के गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी, 500 लीटर शराब जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार - Excise Department Raid In Dhamtari
कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला: ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने 29 जगहों पर की छापेमारी - Mahadev Satta App Scam

रिश्वत के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कोंडागांव: कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में तैनात कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी बंगले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो टीम ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की. टीआर मेश्राम पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ठेकेदार ने इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि टीआर मेश्राम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है.

घूसखोरी के आरोप में हुई कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तुषार देवांगन द्वारा जल संसाधन विभाग में स्टॉप डैम का काम किया जा रहा था. जिसके एक्सटेंशन और चेक जारी करने के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव टीआर मेश्राम की ओर से 7 लाख रुपए की मांग की गई थी. प्रार्थी तुषार देवांगन द्वारा रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये टीआर मेश्राम को देने के लिए उनके सरकारी निवास पर शुक्रवार को पहुंचा, जहां एसीबी जगदलपुर की टीम ने पहुंचकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कोंडागांव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

प्रार्थी तुषार देवांगन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को आज 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. -चन्द्रशेखर ध्रुव , टीआई, एसीबी, जगदलपुर

पहले भी विभाग में रिश्वत लेते पकड़ाए हैं अधिकारी: बता दें कि जल संसाधन विभाग का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले का मामला अभी न्यायालय में लंबित है, जिसमें तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. पहले के मामले का निपटारा भी नहीं हुआ कि तत्कालीन कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह की जगह आए हुए कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, EOW की भिलाई में रेड, त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर छापेमारी - EOW Raid In Bhilai
धमतरी के गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी, 500 लीटर शराब जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार - Excise Department Raid In Dhamtari
कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला: ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने 29 जगहों पर की छापेमारी - Mahadev Satta App Scam
Last Updated : May 17, 2024, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.