ETV Bharat / state

सुबह 4 बजे तक कवर्धा में ACB की रेड, बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट और सीईओ को साथ ले गई टीम - Bribery in Kawardha

ACB Raid in Kawardha, Kawardha Bodla Janpad कवर्धा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने वाले एकाउंटेंट और सीईओ पर ACB ने कार्रवाई की. लगभग 12 घंटे तक छानबीन के बाद टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ रायपुर लेकर गई है.

ACB Raid in Kawardha
कवर्धा में ACB की रेड (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:44 AM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट नरेंद्र राउतकर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. एकाउंटेंट पर आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत जामपानी की महिला सरपंच से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास कराने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की. सरपंच ने ये बात अपने पति को बताई. सरपंच पति मोती राम बैगा ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में बाबू के खिलाफ शिकायत कर दी.

रिश्वतखोरी में धरे गए बोड़ला का एकाउंटेंट और सीईओ: सरपंच पति की शिकायत पर बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ने एसीबी ने जाल बिछाया. सरपंच पति को कैमिकल युक्त नोट को रिश्वत के रूप में दे दिया. जैसे ही बाबू ने नोट लिया, टीम ने लेखापाल को दबोच लिया. इस रिश्वतखोरी में जनपद सीईओ भी जांच के दायरे में आ गए. टीम ने सीईओ के बंगले और उसके ऑफिस की भी जांच की.

बोड़ला में एसीबी ने 12 घंटे तक की कार्रवाई: जनपद पंचायत बोड़ला में एसीबी टीम की कारवाई गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चलती रही. 12 घंटे की कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बोड़ला जनपद पंचायत के लेखापाल नरेंद्र राउतकर और सीईओ मनीष भारती को अपने साथ रायपुर ले गई. पूरी कार्रवाई में एसीबी ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.

कवर्धा के बोड़ला जनपद में ACB का छापा, अकाउंटेंट 1 लाख 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीईओ से भी पूछताछ जारी - ACB raid in Kawardha
मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने का खेल, रिश्वत लेकर प्रमोट करने के आरोप, जानिए मंत्री ने क्या कहा - Anganwadi worker Bribe Case
जीपीएम में एसीबी की रेड, मनरेगा लोकपाल 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB raid in GPM

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट नरेंद्र राउतकर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. एकाउंटेंट पर आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत जामपानी की महिला सरपंच से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बिल पास कराने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड की. सरपंच ने ये बात अपने पति को बताई. सरपंच पति मोती राम बैगा ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में बाबू के खिलाफ शिकायत कर दी.

रिश्वतखोरी में धरे गए बोड़ला का एकाउंटेंट और सीईओ: सरपंच पति की शिकायत पर बोड़ला जनपद पंचायत के एकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ने एसीबी ने जाल बिछाया. सरपंच पति को कैमिकल युक्त नोट को रिश्वत के रूप में दे दिया. जैसे ही बाबू ने नोट लिया, टीम ने लेखापाल को दबोच लिया. इस रिश्वतखोरी में जनपद सीईओ भी जांच के दायरे में आ गए. टीम ने सीईओ के बंगले और उसके ऑफिस की भी जांच की.

बोड़ला में एसीबी ने 12 घंटे तक की कार्रवाई: जनपद पंचायत बोड़ला में एसीबी टीम की कारवाई गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चलती रही. 12 घंटे की कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बोड़ला जनपद पंचायत के लेखापाल नरेंद्र राउतकर और सीईओ मनीष भारती को अपने साथ रायपुर ले गई. पूरी कार्रवाई में एसीबी ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी.

कवर्धा के बोड़ला जनपद में ACB का छापा, अकाउंटेंट 1 लाख 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीईओ से भी पूछताछ जारी - ACB raid in Kawardha
मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने का खेल, रिश्वत लेकर प्रमोट करने के आरोप, जानिए मंत्री ने क्या कहा - Anganwadi worker Bribe Case
जीपीएम में एसीबी की रेड, मनरेगा लोकपाल 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB raid in GPM
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.