ETV Bharat / state

लातेहार में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते सदर अस्पताल का फार्मासिस्ट गिरफ्तार - ACB arrested pharmacist - ACB ARRESTED PHARMACIST

ACB action in latehar. लातेहार में एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने सदर अस्पताल में काम करने वाले फार्मासिस्ट को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ACB arrested pharmacist of Sadar Hospital while taking bribe in Latehar
फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर ले जाते एसीबी अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 2:18 PM IST

लातेहारः सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को गुरुवार को एंटी क्राइम ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. परमानंद पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है.

आरोपी फार्मासिस्ट परमानंद कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार के एक व्यक्ति ने पलामू निगरानी विभाग की टीम को सूचना दी थी कि उसके एक परिजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बदले सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट परमानंद कुमार के द्वारा का 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. वादी के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पिछले कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है.

एसीबी की टीम ने वादी के आरोप के आलोक में सबसे पहले अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन की तो पाया कि यह पूरा मामला पूरी तरह सत्य है. इसके बाद निगरानी की टीम ने वादी को पैसे देकर परमानंद के पास भेजा. परमानंद ने जैसे ही वादी से पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंची और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ऑफिस और घर की हुई तलाशी

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने परमानंद के कार्यालय और आवास पहुंचकर छानबीन की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई.

आरोपी ने कहा पैसे का करता था बंटवारा

इधर गिरफ्तारी के बाद आरोपी परमानंद ने कहा कि वह सदर अस्पताल के ही एक डॉक्टर के कहने पर पैसे की वसूली करता था. इसी पैसे में से डॉक्टर के द्वारा उन्हें कुछ दे दिया जाता था. हालांकि परमानंद के बयान में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. इधर फार्मासिस्ट की गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप देखा गया.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा के कांडी हाई स्कूल के प्रिंसिपल को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार - ACB action in Garhwa

लातेहार के बरियातू में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत - ACB Action in Latehar

लोहरदगा में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित दो गिरफ्तार, एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा - ACB Action In Lohardaga

लातेहारः सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट परमानंद कुमार को गुरुवार को एंटी क्राइम ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. परमानंद पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है.

आरोपी फार्मासिस्ट परमानंद कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल लातेहार के एक व्यक्ति ने पलामू निगरानी विभाग की टीम को सूचना दी थी कि उसके एक परिजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बदले सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट परमानंद कुमार के द्वारा का 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. वादी के द्वारा बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पिछले कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है.

एसीबी की टीम ने वादी के आरोप के आलोक में सबसे पहले अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन की तो पाया कि यह पूरा मामला पूरी तरह सत्य है. इसके बाद निगरानी की टीम ने वादी को पैसे देकर परमानंद के पास भेजा. परमानंद ने जैसे ही वादी से पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम वहां पहुंची और उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ऑफिस और घर की हुई तलाशी

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने परमानंद के कार्यालय और आवास पहुंचकर छानबीन की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई.

आरोपी ने कहा पैसे का करता था बंटवारा

इधर गिरफ्तारी के बाद आरोपी परमानंद ने कहा कि वह सदर अस्पताल के ही एक डॉक्टर के कहने पर पैसे की वसूली करता था. इसी पैसे में से डॉक्टर के द्वारा उन्हें कुछ दे दिया जाता था. हालांकि परमानंद के बयान में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. इधर फार्मासिस्ट की गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप देखा गया.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा के कांडी हाई स्कूल के प्रिंसिपल को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार - ACB action in Garhwa

लातेहार के बरियातू में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत - ACB Action in Latehar

लोहरदगा में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सहित दो गिरफ्तार, एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा - ACB Action In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.