ETV Bharat / state

MCD के जूनियर इंजीनियर और बेलदार को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जानें पूरा मामला - ACB Arrested MCD junior engineer

दिल्ली में एंटी करप्शन ब्रांच ने रिश्वत लेने के मामले में एमसीडी के एक जूनियर इंजीनियर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

MCD के जूनियर इंजीनियर और बेलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार
MCD के जूनियर इंजीनियर और बेलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात एक जूनियर इंजीनियर और बेलदार को एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नगर निगम के शाहदरा नार्थ जोन में तैनात हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एंटी करप्शन ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जून को भजनपुरा इलाके के एक बिल्डर ने अपनी शिकायत में कहा कि एमसीडी में कार्यरत एक बेलदार सुदर्शन उर्फ रणबीर क्षेत्र में निर्माण कार्य के बदले 15000 रिश्वत मांग रहा है. बिल्डर ने जब इसकी शिकायत इलाके के जूनियर इंजीनियर से की तो उसे दोनों की मिली भगत का पता चला. जिसके बाद पीड़िक बिल्डर ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच से की. फिर एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

एसीबी की टीम जांच के दौरान शिकायतकर्ता के साथ भजनपुरा इलाके के एक मंदिर के पास पहुंची. जहां पर बेलदार ने शिकायतकर्ता को पैसा देने के लिए बुलाया था. कुछ देर इंतजार करने के बाद बेलदार सुदर्शन वहां आया. जब शिकायतकर्ता से वह 15000 रुपया लेने लगा तभी पहले से मौजूद एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.

बेलदार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता से शाहदरा नॉर्थ जोन में तैनाद जूनियर इंजीनियर गौरव गर्ग के कहने पर रिश्वत मांगी थी. इसके बाद एसीबी की टीम शाहदरा नार्थ जोन कार्यालय पहुंची, जहां गौरव गर्ग से गहन पूछताछ की गई. एसीबी की पूछताछ के दौरान गौरव ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात एक जूनियर इंजीनियर और बेलदार को एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नगर निगम के शाहदरा नार्थ जोन में तैनात हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एंटी करप्शन ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जून को भजनपुरा इलाके के एक बिल्डर ने अपनी शिकायत में कहा कि एमसीडी में कार्यरत एक बेलदार सुदर्शन उर्फ रणबीर क्षेत्र में निर्माण कार्य के बदले 15000 रिश्वत मांग रहा है. बिल्डर ने जब इसकी शिकायत इलाके के जूनियर इंजीनियर से की तो उसे दोनों की मिली भगत का पता चला. जिसके बाद पीड़िक बिल्डर ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच से की. फिर एसीबी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

एसीबी की टीम जांच के दौरान शिकायतकर्ता के साथ भजनपुरा इलाके के एक मंदिर के पास पहुंची. जहां पर बेलदार ने शिकायतकर्ता को पैसा देने के लिए बुलाया था. कुछ देर इंतजार करने के बाद बेलदार सुदर्शन वहां आया. जब शिकायतकर्ता से वह 15000 रुपया लेने लगा तभी पहले से मौजूद एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.

बेलदार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह शिकायतकर्ता से शाहदरा नॉर्थ जोन में तैनाद जूनियर इंजीनियर गौरव गर्ग के कहने पर रिश्वत मांगी थी. इसके बाद एसीबी की टीम शाहदरा नार्थ जोन कार्यालय पहुंची, जहां गौरव गर्ग से गहन पूछताछ की गई. एसीबी की पूछताछ के दौरान गौरव ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Jun 18, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.