श्रीगंगानगर : जिले में सोमवार को एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत पटवारी ने गिरदावरी करने के लिए मांगी थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि सूरतगढ़ के संगीता क्षेत्र के एक किसान श्रवण कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि हल्का पटवारी मुकेश कुमार उसकी जमीन की गिरदावरी करने की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है. पटवारी से बातचीत करने पर 20 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. एसीबी ने शिकायत की पुष्टि की और सोमवार को निर्धारित समय पर जैसे ही किसान ने पटवारी को रिश्वत के रुपए दिए तो एसीबी की टीम में पटवारी को दबोच लिया.
बना रखा था निजी ऑफिस : बता दें कि एसीबी ने इस कार्रवाई को पटवारी के निजी ऑफिस में अंजाम दिया. पटवारी अधिकतर अपने निर्धारित कार्यालय में नहीं बैठता था. उसने अपना निजी कार्यालय बना रखा था, जहां से वो अपना कार्य चलता था. एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि पटवारी को सूरतगढ़ के पुलिस थाना में लाया गया है और उसे पूछताछ की जा रही है.