कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध 500 से अधिक महाविद्यालयों के करीब पांच लाख छात्रों को इसी सत्र से यूनिवर्सिटी एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (ABC) की सुविधा देगा. विश्वविद्यालय की ओर से सभी प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले में बैठक की, और सभी ने अपनी ओर से अंतिम मुहर लगा दी. अब विवि में इसी सत्र से छात्रों को एबीसी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. ऐसे में छात्र जब इस विवि से देशभर के किसी विवि में दाखिला लेंगे तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. महज एक क्लिक पर छात्रों का पूरा रिकार्ड सामने होगा और वह आसानी से प्रवेश ले लेंगे. विवि के प्रशासनिक अफसरों ने कहा, कि केंद्र सरकार ने एनईपी के साथ ही इस व्यवस्था को भी लागू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद छात्रहित को देखते हुए विवि प्रशासन ने एबीसी तैयार करने का फैसला किया है.
एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री आईडी भी बनेगी: विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों ने बताया, कि छात्रों को एबीसी मिलने के साथ ही उनके लिए एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री आईडी भी बनाई जाएगी. इस आईडी से शासन से लेकर केंद्र तक किसी भी आनलाइन पोर्टल पर छात्र का पूरा ब्योरा प्रदर्शित होगा. छात्रों को विवि की ओर से पहली बार यह आईडी मिलेगी.
विदेशों में भी बिना किसी परेशानी के ले सकेंगे एडमिशन: विवि की सहायक डीन अकादमिक डॉ.अंशू सिंह ने बताया, कि अगर कोई छात्र सीएसजेएमयू में पढ़ाई कर रहा है और उसके पास एबीसी है तो वह विदेशों के विवि में भी बिना किसी झंझट के प्रवेश ले सकेगा. एबीसी की मदद से ही छात्रों को ट्रांसस्क्रिप्ट मिल जाएगी. उस ट्रांसस्क्रिप्ट की मदद से विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला हो जाएगा.
करीब 5 लाख स्टूडेंट को मिलेगी सुविधा: सीएसजेएमयू के कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने बताया कि छत्रपति शाहू जी महाराज विवि और संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग 4.80 लाख छात्रों को इसी सत्र से एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट की सुविधा मिलने लगेगी. यह छात्रों की पूरी परफार्मेंस का रिकार्ड होगा. इस एबीसी की मदद से छात्र देश के किसी भी विवि में एडमिशन ले सकते हैं.