ETV Bharat / state

कड़ाके की सर्दी में वंदे भारत में चला एसी, ठंड से किटकिटाए यात्री, रेलवे से शिकायत - vande bharat latest news

कड़ाके की सर्दी में वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चला दिया गया. इससे यात्री ठंड में ठिठुर गए. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे से की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:51 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रचंड सर्दी के चलते लोग यात्रा करने के बजाय घर में ही सिकुड़कर रहने के लिए मजबूर है. उन्हें यात्रा करनी पड़ रही है वह मजबूरी में ही यात्रा कर रहे हैं. हालांकि लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए ज्यादा दिक्कत भरा नहीं होता है और जब ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत हो तो फिर क्या ही बात है. यात्री यही सोचकर वंदे भारत ट्रेन को तरजीह दे रहे हैं कि उन्हें सर्दी में सहूलियत मिलेगी, लेकिन यहां यात्रियों को भुगतना पड़ गया. सफर के दौरान ठंड में वंदे भारत का एसी चला दिया गया जिससे यात्री ठिठुर गए. इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की गई है.


31 जनवरी को गोरखपुर से लखनऊ आ रहे यात्री को एसी से ठंड लगी तो उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की. यात्री ने वंदे भारत ट्रेन के पीएनआर नंबर 2209190424 बताते हुए थ्री सी में एसी चलने से कोच बहुत ठंडा होने की बात लिखी. कोच अटेंडेंट ने एसी ऑन करके यात्रियों की ठंड में और हालत खराब कर दी. मौजूदा तापमान के हिसाब से एसी नहीं चलाने से यात्रियों को सर्दी में ठिठुरना पड़ गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करने के बाद एसी कोच का तापमान मेंटेन किया गया जिसके बाद यात्रियों ने सफर में राहत की सांस ली.


गोरखधाम का इंजन फेल, यात्री परेशान
ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस का बीती रात मनकापुर में इंजन फेल हो गया. इससे काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. यात्री ट्रेन चलने के इंतजार में परेशान रहे. इस बीच बेबस यात्री ने एक्स पर शिकायत की तो अधिकारियों ने जवाब दिया कि असुविधा के लिए खेद है. इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन रास्ते में लेट हुई है.


देहरादून से लखनऊ पहुंचेगी आस्था एक्सप्रेस
देहरादून से अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन गुरुवार को चलेगी. आधी रात को ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जबकि अयोध्या से देहरादून के लिए ट्रेन की वापसी तीन फरवरी को होगी. भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की. इसमें 16 जोड़ी ट्रेनें लखनऊ के रास्ते अयोध्या के लिए संचालित होनी है. पिछले दिनों लखनऊ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो चुकी है. गुरुवार को देहरादून से अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन संचालित होगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बताते हैं कि देहरादून अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन पहली फरवरी को देहरादून स्टेशन से सुबह 11 बजे चलकर हरिद्वार, रामपुर, बरेली होते हुए रात 11.55 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में तीन फरवरी को अयोध्या देहरादून आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या स्टेशन से रात 12.40 बजे चलकर सुबह 3.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोपहर 2.40 बजे आस्था ट्रेन वापस देहरादून पहुंचेगी.

तेजस एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से पहुंची दिल्ली
लखनऊ से दिल्ली के लिए सुबह रवाना हुई 82501 तेजस एक्सप्रेस की स्पीड पर कानपुर के आगे ब्रेक लगने लगा. यह ट्रेन करीब साढ़े आठ घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों के लिए मुआवजा का प्रावधान आईआरसीटीसी की तरफ से किया गया है. ऐसे में यात्रियों को अब आईआरसीटीसी को लाखों रुपए मुआवजा भी देना पड़ सकता है. दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब पांच घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. देरी से आईं ये ट्रेनें वापसी में भी लेट रवाना हुईं.
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में 15623 कामाख्या एक्सप्रेस छह घंटे, 20504 राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, 12204 गरीब रथ साढ़े तीन घंटे, ट्रेन संख्या 22418 महामना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12556 गोखधाम छह घंटे, 12566 संपर्क क्रांति ढाई घंटे की देरी से आईं. लखनऊ से होकर जाने वाली ट्रेनों में 20505 राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस पौने घंटे, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे, 02569 दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस छह घंटे, 22417 महामना एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंचीं.

पांच तक चोपन स्टेशन तक चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा और बेहतर ट्रेन संचालन के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने कृष्णशिला और अनपरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉक कार्य पूरा कर लिया. रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते टनकपुर से एक व चार फरवरी को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक आएगी. ट्रेन संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस दो व पांच फरवरी को चोपन स्टेशन से जाएगी.

छपरा-फर्रुखाबाद समेत कई ट्रेनें पटरंगा स्टेशन पर रुकेंगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि परिचालन कारणों से दरियाबाद स्टेशन को बंद किया गया है. परिचालन कारणों से ट्रेन संख्या 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का दो फरवरी तक दरियाबाद और सैदखानपुर स्टेशनों के स्थान पर पटरंगा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रचंड सर्दी के चलते लोग यात्रा करने के बजाय घर में ही सिकुड़कर रहने के लिए मजबूर है. उन्हें यात्रा करनी पड़ रही है वह मजबूरी में ही यात्रा कर रहे हैं. हालांकि लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए ज्यादा दिक्कत भरा नहीं होता है और जब ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत हो तो फिर क्या ही बात है. यात्री यही सोचकर वंदे भारत ट्रेन को तरजीह दे रहे हैं कि उन्हें सर्दी में सहूलियत मिलेगी, लेकिन यहां यात्रियों को भुगतना पड़ गया. सफर के दौरान ठंड में वंदे भारत का एसी चला दिया गया जिससे यात्री ठिठुर गए. इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की गई है.


31 जनवरी को गोरखपुर से लखनऊ आ रहे यात्री को एसी से ठंड लगी तो उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की. यात्री ने वंदे भारत ट्रेन के पीएनआर नंबर 2209190424 बताते हुए थ्री सी में एसी चलने से कोच बहुत ठंडा होने की बात लिखी. कोच अटेंडेंट ने एसी ऑन करके यात्रियों की ठंड में और हालत खराब कर दी. मौजूदा तापमान के हिसाब से एसी नहीं चलाने से यात्रियों को सर्दी में ठिठुरना पड़ गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करने के बाद एसी कोच का तापमान मेंटेन किया गया जिसके बाद यात्रियों ने सफर में राहत की सांस ली.


गोरखधाम का इंजन फेल, यात्री परेशान
ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस का बीती रात मनकापुर में इंजन फेल हो गया. इससे काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही. यात्री ट्रेन चलने के इंतजार में परेशान रहे. इस बीच बेबस यात्री ने एक्स पर शिकायत की तो अधिकारियों ने जवाब दिया कि असुविधा के लिए खेद है. इंजन फेल होने की वजह से ट्रेन रास्ते में लेट हुई है.


देहरादून से लखनऊ पहुंचेगी आस्था एक्सप्रेस
देहरादून से अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन गुरुवार को चलेगी. आधी रात को ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जबकि अयोध्या से देहरादून के लिए ट्रेन की वापसी तीन फरवरी को होगी. भगवान राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की. इसमें 16 जोड़ी ट्रेनें लखनऊ के रास्ते अयोध्या के लिए संचालित होनी है. पिछले दिनों लखनऊ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो चुकी है. गुरुवार को देहरादून से अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन संचालित होगी. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बताते हैं कि देहरादून अयोध्या वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन पहली फरवरी को देहरादून स्टेशन से सुबह 11 बजे चलकर हरिद्वार, रामपुर, बरेली होते हुए रात 11.55 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में तीन फरवरी को अयोध्या देहरादून आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या स्टेशन से रात 12.40 बजे चलकर सुबह 3.50 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोपहर 2.40 बजे आस्था ट्रेन वापस देहरादून पहुंचेगी.

तेजस एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे देरी से पहुंची दिल्ली
लखनऊ से दिल्ली के लिए सुबह रवाना हुई 82501 तेजस एक्सप्रेस की स्पीड पर कानपुर के आगे ब्रेक लगने लगा. यह ट्रेन करीब साढ़े आठ घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों के लिए मुआवजा का प्रावधान आईआरसीटीसी की तरफ से किया गया है. ऐसे में यात्रियों को अब आईआरसीटीसी को लाखों रुपए मुआवजा भी देना पड़ सकता है. दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब पांच घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. देरी से आईं ये ट्रेनें वापसी में भी लेट रवाना हुईं.
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में 15623 कामाख्या एक्सप्रेस छह घंटे, 20504 राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, 12204 गरीब रथ साढ़े तीन घंटे, ट्रेन संख्या 22418 महामना एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12556 गोखधाम छह घंटे, 12566 संपर्क क्रांति ढाई घंटे की देरी से आईं. लखनऊ से होकर जाने वाली ट्रेनों में 20505 राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस पौने घंटे, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे, 02569 दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस छह घंटे, 22417 महामना एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंचीं.

पांच तक चोपन स्टेशन तक चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा और बेहतर ट्रेन संचालन के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने कृष्णशिला और अनपरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉक कार्य पूरा कर लिया. रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते टनकपुर से एक व चार फरवरी को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक आएगी. ट्रेन संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस दो व पांच फरवरी को चोपन स्टेशन से जाएगी.

छपरा-फर्रुखाबाद समेत कई ट्रेनें पटरंगा स्टेशन पर रुकेंगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि परिचालन कारणों से दरियाबाद स्टेशन को बंद किया गया है. परिचालन कारणों से ट्रेन संख्या 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का दो फरवरी तक दरियाबाद और सैदखानपुर स्टेशनों के स्थान पर पटरंगा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर परिसर में 45 दिवसीय राग सेवा कार्यक्रम, आज अनुराधा पौडवाल प्रस्तुत करेंगी भजन

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! यूपी में 22 नए पॉलिटेक्निक तैयार, इस बार काउंसलिंग के जरिए होंगे एडिमशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.