बाड़मेर: रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रविवार को बाड़मेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की. पुलिसकर्मियों ने उपहार भेंट कर बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर की छात्राओं ने रविवार को पुलिसकर्मियों के राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. एबीवीपी बाड़मेर के विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा और नगर अध्यक्ष राणसिंह राजपुरोहित, जिला संयोजक कर्णपालसिंह कोटड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूनम भाटी, नगर मंत्री दीपू चौहान सहित संगठन से जुड़ी छात्राओं ने कोतवाली पुलिस थाना, पुलिस लाइन और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ओर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित पुलिस अधिकारियों के तिलक लगाकर मुंह मीठा कर उनके हाथों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. पुलिसकर्मियों ने इन बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूनम भाटी ने बताया कि प्रेम और सौहार्द के प्रतिक पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर आज हम इन भाइयों के राखियां बांधने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग अपने परिवार के साथ तो त्योहार मनाते ही हैं, लेकिन जो हमारी सुरक्षा करते हैं. उनके दीर्घायु व सुरक्षित जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करना हमारा भी कर्तव्य बनता है. नगर मंत्री दीपू चौहान ने कहा कि इससे अपनत्व, स्नेह, एकता बढ़ती है. साथ ही यह त्योहार हमें रिश्तों को मजबूत बनाना सिखाता है. एबीवीपी बाड़मेर के विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़े.