नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा फीस वृद्धि सहित छात्रों की अन्य समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता संयुक्त अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. एबीवीपी की मांग है कि जब तक प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस को कम नहीं किया जाता और समस्याओं के निवारण हेतु एक अवधि तय नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा.
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय मं इस बार भी फीस वृद्धि की गई है. पहले विद्यार्थियों को 4900 रुपए वार्षिक शुल्क देना होता था, जिसमें परीक्षा शुल्क भी शामिल होता था किन्तु पिछले सेमेस्टर से प्रति छात्र को 6010 रुपये वार्षिक शुल्क के अतिरिक्त 1100 रुपये परीक्षा शुल्क देना पड़ रहा है. अभाविप दिल्ली प्रांत के सह मंत्री आशीष सिंह ने कहा कि विधि संकाय में हर प्रकार की आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2024: काउंसलर के 42 पदों की मतगणना जारी, 12 सीटों पर एबीवीपी ने दर्ज की जीत
ऐसे में प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस से छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, पानी की समस्या, शौचालय की जर्जर स्थिति से विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं. जिसकों लेकर हमने पूर्व में भी विधि संकाय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. किंतु इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसलिए हमने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे.
बता दें इससे पहले भी दिल्ली विश्वविद्यालय में की लॉ फैकल्टी में ही प्रवेश परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कमेटी गठित कर प्रवेश परीक्षा की कॉपियों की फिर से जांच कराकर छात्रों की आपत्तियों को दूर किया गया.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि से दस छात्राएं एक दिवसीय डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी: तुषार डेढ़ा