ETV Bharat / state

झालावाड़ में स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने के मंत्री के आदेश बेअसर, एबीवीपी ने मैदान में दिया धरना - encroachment on school ground - ENCROACHMENT ON SCHOOL GROUND

झालावाड़​ जिला मुख्यालय के स्कल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मैदान में धरना दिया. बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने छात्रों को समझा बुझाकर धरना समाप्त करवाया.

encroachment on school ground
एबीवीपी ने मैदान में दिया धरना (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 6:09 PM IST

एबीवीपी ने मैदान में दिया धरना (Video ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को 24 घण्टे में हटाने के शिक्षा मंत्री के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं. मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होते देख शनिवार को एबीवीपी ने स्कूल मैदान पर धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने छात्रों को समझाया तो उन्होंने प्रदर्शन सोमवार तक के लिए टाल दिया.

इस मौके पर एबीवीपी के प्रांत एफएएस संयोजक योगेंद्र नागर ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक दिन पहले ही खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा को निर्देश दिए थे. मंत्री के निर्देश के बावजूद प्रशासन ने मौन धारण कर लिया है. इधर, छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद लंबे समय तक जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा प्रदर्शनकारी छात्रों से संपर्क करने नहीं पहुंचा. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खेल मैदान पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं से बातचीत कर समझाइश की.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने जिला कलेक्टर को दी व्यवहार में सुधार की नसीहत, स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

एएसपी मीणा की समझाइश के बाद छात्र नेताओं ने प्रदर्शन को सोमवार तक के लिए टाल दिया. इसक विपरीत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि खेल मैदान पर कोई अतिक्रमण नहीं हो रहा. वहां जिला प्रशासन ने पहले ही कार्रवाई कर उसे विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया था. खेल मैदान पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है. बता दें कि यहां शुक्रवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. इसमें खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर विद्यालय को सौंपने की मांग की थी. मंत्री ने एडीएम को शनिवार को छात्रों के साथ जाकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे.

एबीवीपी ने मैदान में दिया धरना (Video ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़: न्यू ब्लॉक स्कूल के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को 24 घण्टे में हटाने के शिक्षा मंत्री के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं. मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होते देख शनिवार को एबीवीपी ने स्कूल मैदान पर धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने छात्रों को समझाया तो उन्होंने प्रदर्शन सोमवार तक के लिए टाल दिया.

इस मौके पर एबीवीपी के प्रांत एफएएस संयोजक योगेंद्र नागर ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक दिन पहले ही खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण अमेठा को निर्देश दिए थे. मंत्री के निर्देश के बावजूद प्रशासन ने मौन धारण कर लिया है. इधर, छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद लंबे समय तक जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा प्रदर्शनकारी छात्रों से संपर्क करने नहीं पहुंचा. बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खेल मैदान पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं से बातचीत कर समझाइश की.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने जिला कलेक्टर को दी व्यवहार में सुधार की नसीहत, स्कूल मैदान से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

एएसपी मीणा की समझाइश के बाद छात्र नेताओं ने प्रदर्शन को सोमवार तक के लिए टाल दिया. इसक विपरीत अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि खेल मैदान पर कोई अतिक्रमण नहीं हो रहा. वहां जिला प्रशासन ने पहले ही कार्रवाई कर उसे विद्यालय प्रशासन को सौंप दिया था. खेल मैदान पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं है. बता दें कि यहां शुक्रवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. इसमें खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कर विद्यालय को सौंपने की मांग की थी. मंत्री ने एडीएम को शनिवार को छात्रों के साथ जाकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Aug 31, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.