ETV Bharat / state

नीट यूजी परीक्षा रद्द करने और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग, एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन - ABVP demonstrated for neet ug

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 5:46 PM IST

नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर शुक्रवार को अजमेर में भी छात्र संगठन एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने शहर के कोचिंग विद्यार्थियों को लेकर एक रैली निकाली. एबीवीपी इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.

ABVP demonstrated for neet ug
एबीवीपी ने अजमेर में किया प्रदर्शन (photo etv bharat ajmer)

नीट यूजी परीक्षा: एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन (video etv bharat ajmer)

अजमेर. नीट(यूजी) परीक्षा 2024 रद्द करने और सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी के बैनर तले शहर की विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाली. उन्होंने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. बाद में एबीवीपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें परीक्षा रद्द करने और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई.

एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आसू राम डूकिया ने दावा किया कि नीट यूजी का पेपर परीक्षा के आधे घंटे पहले लीक हो गया. बिहार में पूरा ग्रुप पेपर लीक के मामले में पकड़ा गया. इस ग्रुप ने 60 करोड़ में पेपर खरीदा था. बावजूद इसके पेपर लीक नहीं माना गया और 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परिणाम जारी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विद्यार्थियों और अभिभावकों में परिणाम को लेकर काफी असंतोष और रोष व्याप्त है.

पढ़ें: NEET UG 2024: पहले भी लगे थे पेपर लीक के आरोप, 2004 और 2015 में तो पेपर हो गया था आउट

एबीवीपी अजमेर नगर महामंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया कि आहत विद्यार्थी अपना विरोध जताने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पुलिस ने विद्यार्थियों को वापस लौटने का दबाव बनाया. शेखावत ने कहा कि एक तरफ विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, दूसरी तरफ विद्यार्थी जब आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि महज 1563 विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. साथ ही परीक्षा रद्द करके दोबारा आयोजित की जानी चाहिए.

नीट यूजी परीक्षा: एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन (video etv bharat ajmer)

अजमेर. नीट(यूजी) परीक्षा 2024 रद्द करने और सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी के बैनर तले शहर की विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाली. उन्होंने जिला कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. बाद में एबीवीपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें परीक्षा रद्द करने और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई.

एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आसू राम डूकिया ने दावा किया कि नीट यूजी का पेपर परीक्षा के आधे घंटे पहले लीक हो गया. बिहार में पूरा ग्रुप पेपर लीक के मामले में पकड़ा गया. इस ग्रुप ने 60 करोड़ में पेपर खरीदा था. बावजूद इसके पेपर लीक नहीं माना गया और 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परिणाम जारी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विद्यार्थियों और अभिभावकों में परिणाम को लेकर काफी असंतोष और रोष व्याप्त है.

पढ़ें: NEET UG 2024: पहले भी लगे थे पेपर लीक के आरोप, 2004 और 2015 में तो पेपर हो गया था आउट

एबीवीपी अजमेर नगर महामंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया कि आहत विद्यार्थी अपना विरोध जताने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. वहां पुलिस ने विद्यार्थियों को वापस लौटने का दबाव बनाया. शेखावत ने कहा कि एक तरफ विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, दूसरी तरफ विद्यार्थी जब आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. यह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि महज 1563 विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. साथ ही परीक्षा रद्द करके दोबारा आयोजित की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.