ETV Bharat / state

एबीवीपी ने फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला, कहा- जेएसएससी पेपर लीक मामले की हो सीबीआई जांच - फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला

ABVP burnt effigy of CM Hemant Soren.एबीवीपी ने जेएसएससी का प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा रद्द करने के खिलाफ साहिबगंज में प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया. साथ ही पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-January-2024/jh-sah-01-paper-jh10026_29012024200154_2901f_1706538714_942.jpg
ABVP Burnt Effigy Of CM Hemant
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 9:25 PM IST

साहिबगंज: जेएसएससी की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई की ओर से सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इस दौरान छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

परीक्षा रद्द होने से छात्र और अभिभावक हैं परेशानःइस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय के संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि इस सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं को दो वर्ष के अंदर पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. वर्षों बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए युवाओं ने वर्षों तैयारी की थी. लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने से उनके सपने टूट गए. वहीं परीक्षा रद्द होने के बाद परीक्षार्थी और अभिभावक दोनों परेशान हैं.

झारखंड के युवाओं के भविष्य पर मंडरा रहा खतराः बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पेपरलीक से झारखंड के युवाओं के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है. झारखंड के युवाओं में इससे असंतोष है. आज प्रदेश का युवा त्रस्त है और पीड़ा में है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में सरकार का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज हेमंत सरकार के शासन में युवा अपने आप को कमजोर व शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

पुतला दहन कार्यक्रम में ये भी थे मौजूदः पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश एसएफएस संयोजक कुमार दीपांशु, न्यासा भारती, शुभम, कुंदन, अंकुश, चंदन कुमार,राजा, महेंद्र मूर्मू और अन्य कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद थे.

साहिबगंज: जेएसएससी की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई की ओर से सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इस दौरान छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

परीक्षा रद्द होने से छात्र और अभिभावक हैं परेशानःइस पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित सिदो कान्हू मूर्मू विश्वविद्यालय के संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि इस सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं को दो वर्ष के अंदर पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था. वर्षों बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए युवाओं ने वर्षों तैयारी की थी. लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने से उनके सपने टूट गए. वहीं परीक्षा रद्द होने के बाद परीक्षार्थी और अभिभावक दोनों परेशान हैं.

झारखंड के युवाओं के भविष्य पर मंडरा रहा खतराः बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पेपरलीक से झारखंड के युवाओं के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है. झारखंड के युवाओं में इससे असंतोष है. आज प्रदेश का युवा त्रस्त है और पीड़ा में है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में सरकार का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज हेमंत सरकार के शासन में युवा अपने आप को कमजोर व शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

पुतला दहन कार्यक्रम में ये भी थे मौजूदः पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश एसएफएस संयोजक कुमार दीपांशु, न्यासा भारती, शुभम, कुंदन, अंकुश, चंदन कुमार,राजा, महेंद्र मूर्मू और अन्य कई कार्यकर्ता और छात्र मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL प्रश्नपत्र लीक होने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, जमकर की नारेबाजी

जेएसएससी के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, जगह-जगह किया जाम, साहिबगंज बंद का व्यापक असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.