ETV Bharat / state

पहली बार भारतीय परिधान में आयोजित हुआ एबीवीआईएमएस का 10वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने किया संबोधित - ABVIMS 10th convocation

ABVIMS 10th convocation: एबीवीआईएमएस एवं आरएमएल अस्पताल के 10वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडेलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया. वहीं पहली बार यह आयोजन भारतीय परिधान में आयोजित किया गया.

एबीवीआईएमएस का 10वां दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
एबीवीआईएमएस का 10वां दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) एवं आरएमएल अस्पताल के 10वें दीक्षांत समारोह का सोमवार को आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने कहा कि देश को स्वस्थ रखने में डॉक्टरों का अहम योगदान है. हमारे देश में डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं. आपके मन में सेवा भावना थी, इसलिए आपने मेडिकल फील्ड को चुना. मरीजों के परिजन कई बार आवेश में आकर डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक रही. इस दौरान उन्होंने 36 डॉक्टरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह के अवसर पर 450 डॉक्टरों को स्नातकोत्तर (एमडी) की डिग्री दी गईं.

समारोह में वर्ष 2016, 2017, 2019, 2020 बैच के डॉक्टरों को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ एवं अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जेपी नड्डा ने की.

यह भी पढ़ें- उत्तर डीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिन्दुराव अस्पताल में दीक्षांत समारोह का आयोजन

खास बात रही कि पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन भारतीय परिधान कुर्ता पजामा और अंग वस्त्र में हुआ. इससे पहले आयोजन में गाउन का इस्तेमाल किया जाता था. भारतीय परिधान में डिग्री और मेडल प्राप्त करने पर मेडिकल छात्रों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. ऐसा अन्य विश्वविद्यालयों को भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- दांतों की बीमारियों को लेकर देशभर में सर्वे करा रहा एम्स, दांतों के इलाज के लिए बनेगी नीति

नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) एवं आरएमएल अस्पताल के 10वें दीक्षांत समारोह का सोमवार को आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने कहा कि देश को स्वस्थ रखने में डॉक्टरों का अहम योगदान है. हमारे देश में डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं. आपके मन में सेवा भावना थी, इसलिए आपने मेडिकल फील्ड को चुना. मरीजों के परिजन कई बार आवेश में आकर डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक रही. इस दौरान उन्होंने 36 डॉक्टरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह के अवसर पर 450 डॉक्टरों को स्नातकोत्तर (एमडी) की डिग्री दी गईं.

समारोह में वर्ष 2016, 2017, 2019, 2020 बैच के डॉक्टरों को डिग्री और गोल्ड मेडल प्रदान किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ एवं अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जेपी नड्डा ने की.

यह भी पढ़ें- उत्तर डीएमसी मेडिकल कॉलेज और हिन्दुराव अस्पताल में दीक्षांत समारोह का आयोजन

खास बात रही कि पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन भारतीय परिधान कुर्ता पजामा और अंग वस्त्र में हुआ. इससे पहले आयोजन में गाउन का इस्तेमाल किया जाता था. भारतीय परिधान में डिग्री और मेडल प्राप्त करने पर मेडिकल छात्रों ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. ऐसा अन्य विश्वविद्यालयों को भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- दांतों की बीमारियों को लेकर देशभर में सर्वे करा रहा एम्स, दांतों के इलाज के लिए बनेगी नीति

Last Updated : Sep 30, 2024, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.