नारायणपुर: अबूझमाड़ के बुटलूराम माथरा की चर्चा आज देश में हर जगह हो रही है. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस शख्स का जिक्र किया है. समाज और संस्कृति के प्रति इनके योगदान को लेकर पीएम ने बुटलूराम माथरा के बारे में मन की बात कार्यक्रम में चर्चा की. उन्होंने बुटलूराम के कार्यों को सराहा है और बताया है कि किस तरह उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए कार्य किया.
अबूझमाड़ के लाल बुटलूराम माथरा: पीएम मोदी के जिक्र के बाद बुटलूराम माथरा के योगदान के बारे में समाज को पता चला है. इसके साथ ही लोगों को अबुझमाड़िया जनजाति की लोककला के बारे में जानकारी मिल रही है. अबूझमाड़ के नारायणपुर का जिक्र अधिकांश रुप से नक्सलवाद और आईईडी धमाकों के लिए होता है. इस बार इस क्षेत्र का जिक्र सामाजिक विकास को लेकर हो रहा है. इसका श्रेय देवगांव निवासी बुटलूराम माथरा को जाता है. जिन्होंने अपने जीवन को अबुझमाड़िया जनजाति की लोककला के संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन में लगा दिया.
हमने देश की दो महान विभूतियों भगवान बिरसा मुंडा और सरदार पटेल की 150वीं जन्म-जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। मेरा आग्रह है कि आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें और उनके जीवन संदेश और प्रेरणाओं को #BirsaMunda150 एवं #Sardar150 के साथ जरूर शेयर करें। #MannKiBaat pic.twitter.com/b7mDB5UJNz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2024
कौन हैं बुटलूराम माथरा ? : बुटलूराम माथरा नारायणपुर के देवगांव इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने महज पांचवी क्लास तक पढ़ाई की है. बीते चार दशकों से वे लगातार जनजातीय लोककला के संरक्षण में काम कर रहे हैं. बस्तर का यह लाल सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक संरक्षण दोनों दिशा में काम कर रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी यह बढ़ावा दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने बुटलूराम माथरा की तारीफ की: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में अबूझमाड़ और बस्तर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बुटलूराम माथरा जैसे शख्स के समाज के प्रति ऐसे कार्य पूरी सोसाइटी को प्रेरित करती है. ये देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में सहायक होते हैं. उनके यह कार्य निश्चित रूप से दूसरों को प्रेरित करेंगे और जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने में भी मदद करेंगे.
Updates: मन की बात कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जी ने नारायणपुर के लोककला संरक्षक श्री बुटलूराम मथरा का जिक्र किया अन्य खबरें। #CMUpdates #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/m1fW8byEFu
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 27, 2024
मैंने पांचवी तक पढ़ाई की है. उसके बाद मैंने अपनी कला के जरिए जीवन में काम करना शुरू किया. मैं किसान हूं और बांस की कला के जरिए मैं कई तरह के यंत्र बनाता हूं. इस यंत्र और बांस की सजावट के सामान, बर्तन तैयार करने से लोगों को रोजगार मिलता है. ऐसी कलाकृतियां पर्यावरण के अनुकूल भी है. कला समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया जा सकेगा: बुटलूराम माथरा, समाज सेवी
निश्चित तौर पर बुटलूराम माथरा अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाके में रहते हुए देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का शानदार प्रयास कर रहे हैं. उनके समाज के प्रति सकारात्मक विचार से आने वाले दिनों में देश को और फायदा होगा.