चित्तौड़गढ़. दो वर्ष पूर्व नाकाबंदी में आकोला थाना पुलिस पर फायर कर फरार हुए बदमाश को मंगलवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी डोडा-चूरा तस्करी में शामिल था. उसे पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
अफीम, डोडा-चूरा से भरी गाड़ी छोड़कर भागा : जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार उक्त घटना 21 मई 2022 की है. आकोला पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर 407 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग रहा था. इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग भी की थी. पुलिस ने मौके से एक आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार किया था. वहीं, एक आरोपी बाड़मेर जिले के सियागों की ढाणी शोभाला जैतमाल थाना धोरीमन्ना निवासी 28 वर्षीय जुंजाराम उर्फ जुगनू पुत्र रेखाराम जाट फरार हो गया था. काफी तलाश के बावजूद भी नहीं मिलने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी.
पढ़ें. खेतड़ी में प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप के साथ एक गिरफ्तार, रोडवेज बस से कर रहा था तस्करी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और इसमें लिप्त वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश जुंजाराम उर्फ जुगनू को जरिए प्रोडक्शन वारंट जिला कारागृह बाड़मेर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद से जुंजा राम उर्फ जुगनू फरार चल रहा था. इसके विरुद्ध मादक पदार्थ, जानलेवा हमला, लूट और मारपीट जैसे 8 प्रकरण दर्ज हैं. लगातार फरार रहने से उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम जारी किया गया था.