फतेहाबाद: जाट धर्मशाला में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला ने रणनीति तय की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन किया जाएगा. 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न दलों को निमंत्रण दिया जाएगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो करेगा गठबंधन: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हमें इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने दिया. अब अलग-अलग समितियां का गठन करके विधानसभा चुनाव को लेकर धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की बैठक ली जाएगी. अभय ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी को बैठे-बिठाए राज्यसभा सीट जीताना चाहते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा पर अभय चौटाला का निशाना: अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने दिया, लेकिन इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों तक ही था, विधानसभा चुनाव में अलग-अलग दलों का गठबंधन होगा. इसको लेकर 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर आगामी रणनीति बनाएंगे. जहां पर विभिन्न राजनीतिक दलों को न्योता दिया जाएगा. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अब तक जींद कार्यकर्ताओं ने उन्हें 25 सितंबर के कार्यक्रम के लिए निवेदन किया है. जिस पर अभी विचार होना बाकी है.