भिवानी: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने भिवानी जाट धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए और लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति तैयार की. अभय चौटाला ने दावा किया कि इस बार हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी. जिसके बाद हरियाणा के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिलेगी.
हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने का दावा: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अभय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अलग मुद्दे होते हैं, जबकि विधानसभा चुनाव के अलग होते हैं. लोकसभा चुनाव के परिणामों का विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार इनेलो की बनेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी की नीतियों और तानाशाही से बुरी तरह से परेशान हो चुकी है.
बीजेपी का सूपड़ा साफ करना चाहते हैं लोग: अभय चौटाला ने कहा कि लोग अब केंद्र और प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ करना चाहते हैं. जिसका उदाहरण बीते दिनों लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला. जहां भाजपा को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया.
अभय चौटाला का कांग्रेस पर निशाना: अभय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के साथ मिलीभगत कर कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यदि भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य नहीं करते, तो भाजपा को हरियाणा में सभी दसों लोकसभा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ता.
किरण चौधरी पर क्या बोले अभय? अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा से मिलीभगत करके कांग्रेस को खत्म करने का प्लान बना रखा है. ऐसे में कांग्रेस के एक-एक वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. पहले भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को इतना मजबूर किया गया कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी. अब यहीं हाल किरण चौधरी व उसकी बेटी श्रुति चौधरी का किया गया, जिसके चलते उन्हें कांग्रेस को अलविदा कहना पड़ा.