ETV Bharat / state

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, बिलासपुर संभाग से गए श्रद्धालु - Shri Ramlala Darshan Scheme

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 1:29 PM IST

Aastha Special Train छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर संभाग से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ.Shri Ramlala Darshan Scheme

Aastha Special Train
श्री रामलला दर्शन योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)

बिलासपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत संभाग से 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं का स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पूरा बिलासपुर जंक्शन राम के जयकारों से गूंज उठा.श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. वहीं दर्शन के लिए जा रहे सभी श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)


पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार : इस दौरान पारंपरिक लोक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ श्रद्धालुओं को ट्रेन से रवाना किया गया. बिलासपुर की सीपत चौक सरकण्डा निवासी सीमा अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.वहीं बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी मनहरण लाल विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना आस्था का सम्मान है. इस योजना के तहत आम लोगों को श्री रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है.

''हमें काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं.''- रामकीर्तन कश्यप, श्रद्धालु

सरकार श्रद्धालुओं को करा रही दर्शन : आपको बता दें कि अयोध्या श्री रामलला दर्शन येाजना के तहत संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिलासपुर जिले से 219 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले हैं. श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है. ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार दे रही है. योजना के तहत बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन संभाग के 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.

श्री रामलला दर्शन करने बिलासपुर से निकले 1008 श्रद्धालु, अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिलासपुर : श्री रामलला दर्शन योजना के तहत संभाग से 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालु अयोध्या के साथ काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे. श्रद्धालुओं का स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पूरा बिलासपुर जंक्शन राम के जयकारों से गूंज उठा.श्री रामलला दर्शन योजना के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. वहीं दर्शन के लिए जा रहे सभी श्रद्धालुओं का स्टेशन में तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)


पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार : इस दौरान पारंपरिक लोक नृत्य और बाजे-गाजों के साथ श्रद्धालुओं को ट्रेन से रवाना किया गया. बिलासपुर की सीपत चौक सरकण्डा निवासी सीमा अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें यह अवसर प्राप्त हुआ. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.वहीं बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी मनहरण लाल विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार की यह योजना आस्था का सम्मान है. इस योजना के तहत आम लोगों को श्री रामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है.

''हमें काशी विश्वनाथ और अयोध्या दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं.''- रामकीर्तन कश्यप, श्रद्धालु

सरकार श्रद्धालुओं को करा रही दर्शन : आपको बता दें कि अयोध्या श्री रामलला दर्शन येाजना के तहत संभाग के 850 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिलासपुर जिले से 219 श्रद्धालु अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले हैं. श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जा रहा है. ट्रेनों में यात्रियों के खान-पान सहित सभी सुविधाएं सरकार दे रही है. योजना के तहत बिलासपुर जंक्शन से आस्था स्पेशल की दूसरी ट्रेन संभाग के 850 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.

श्री रामलला दर्शन करने बिलासपुर से निकले 1008 श्रद्धालु, अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Last Updated : Jul 11, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.