नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पेड़ काट प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन AAP के दफ्तर के बाहर किया गया. दरअसल रिज एरिया में 1100 पेड़ काटे जाने के मामले में AAP नेताओं ने बीजेपी और LG पर पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पेड़ के कट आउट और आरी के कट आउट लेकर पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी अपने चेहरे पर मुखौटा लगाकर आरी से पेड़ काटने की एक्टिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
AAP कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालाय पर प्रदर्शन करने के लिए निकले थे लेकिन इन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया जिसके बाद इन्होंने AAP दफ्तर पर ही प्रदर्शन किया. दरअसल दिल्ली में पेड़ों की कटाई को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार सियासी जुबानी जंग जारी है, इसी बीच आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है.
दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केजरीवाल सरकार हरित क्षेत्र बढ़ाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बीजेपी और उपराज्यपाल "अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच लगातार तकरार जारी है. हर एक मामले में एलजी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच सियासत भी देखी जा रही है.
आज जब AAP कार्यकर्ता बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय का घेराव करने के लिए एकजुट हुए तो उससे पहले ही सड़क पर दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अभी आपके दफ्तर के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं और एक अनोखे अंदाज में एलजी का मुखौटा लगाकर पेड़ को आदि से काटने की एक्टिंग कर रहे हैं.