नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने गुरुवार को AAP कार्यकर्ताओं के साथ हौज खास मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज भी हौज खास मेट्रो स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के बाहर आने जाने वाले लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील की. इस दौरान सोमनाथ भारती के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेल के तले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल छूटेंगे जैसे नारे लगाए.
हम गोडसेवादी नहीं गांधीवादी है: सोमनाथ भारती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि किस तरह देश में तानाशाही हावी हो गई है. जनता को अपने वोट से इसका जवाब देना है क्योंकि हम और हमारी पार्टी गांधीवादी है, हम गोडसेवादी नहीं हैं. दिल्ली की जनता दिल्ली की सातों सीटों पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताएगी.
यह भी पढ़ें- सोमनाथ भारती के समर्थन में गोपाल राय ने पहाड़गंज में की जनसभा, जेल का जवाब वोट से देने की अपील
आज AAP करेगी कैंपेन सॉन्ग लॉन्च: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च होने वाला है. दिल्ली के लोग इस चीज से बहुत दुखी है कि उनके मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया. लोग इसका जवाब देना चाहते हैं, पार्टी और लोगों ने तय किया है कि हम इसका जवाब वोट से देंगे. हम अपनी वोट की ताकत से भाजपा को बताएंगे कि उन्होंने जो किया वह गलत किया है. इतना ही नहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र की सरकार तानाशाही कर रही है. लोगों की आवाज को दबाना चाहती है. जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने जनता के मुद्दों को उठाया था. उसकी वजह से केंद्र की मोदी सरकार हमारे खिलाफ दुर्व्यवहार कर रही है.
यह भी पढ़ें- आने वाले दिनों में भाजपा विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं को जेल भेजेगी - सौरभ भारद्वाज