मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियों शुरु कर दी है. इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आम आदमी पार्टी ने संगठन की बैठक की. जिसमें जिला कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बहादुर सिंह ने की. रायपुर से आए प्रदेश संगठन मंत्री और एसटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष एलेक्जेंडर ने रमा शंकर मिश्रा को दोबारा एमसीबी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी आप : इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरे जिले में अपने प्रत्याशी खड़ी करेगी.आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले चुनाव में जिला, जनपद, नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत हर स्तर पर प्रत्याशी खड़ी करेगी.ताकि लोगों को तीसरे विकल्प को चुनने का अवसर मिले. आप पार्टी जिला सचिव विकास पांडेय ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष की नई नियुक्ति के साथ ही, मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक दो और चौदह से हिमांशु दुबे, आयुष सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली.
'' पार्टी के सीनियर नेताओं ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर जाकर लोगों को दोनों दलों के किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताएंगे. निश्चित ही इस बार निकाय चुनाव में बड़ा उलट फेर होगा.'' विकास पाण्डेय,जिला सचिव
'आप' पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री राजेन्द्र बहादुर सिंह ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से उतरेगी.
''आप पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार समेत मूलभूत सुविधाओं में कमी जैसे मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेगी.'' राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी
राजेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक राजनीतिक दल चुनाव के दौरान जो वादे करते हैं उसे पूरा नहीं करते.इसलिए अबकी पार प्रदेश में लोगों को तीसरा विकल्प चुनने का मौका मिलेगा. आने वाले निकाय चुनाव में हम मजबूती से लड़ेंगी.