हिसार: हरियाणा आप पार्टी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बुधवार को हिसार में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने हरियाणा में बदलाव होने की बात कही और दावा किया कि प्रदेश में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बन सकती. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया.
सुशील गुप्ता ने कहा कि गंगा नदी ऊपर से शांत बहती है, लेकिन नदी में पानी के चलने का दबाव तेज होता है. ऐसे ही जनता बहुत तेजी से हरियाणा में बदलाव ला रही है. जनता अरविंद केजरीवाल को देखना चाहती है और भाजपा को उखाड़कर फेंकने के लिए तैयार है. गुप्ता ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती. हरियाणा की जनता दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के कामों को देख रही है.
इसे भी पढ़ें : "केजरीवाल जेल से ऐसे बाहर निकला जैसे कोई डॉन हो" - Haryana VidhanSabha Chunav 2024
कंगना के बयान पर क्या बोले ? : कंगना रनौत के हालिया दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा है. साढ़े सात सौ किसानों की शहादत के बाद भी अब फिर से उन काले कानूनों को लाना चाहते हैं. लेकिन हम सड़क व संसद में पूरी ताकत झोंक देंगे, जान दे देंगे लेकिन तीन काले कानून नहीं आने देंगे.
हिसार के लोग कमल गुप्ता से करने लगे नफरत : सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि डॉ. कमल गुप्ता से हिसार के लोग नफरत करने लगे हैं. हिसार में आप पार्टी प्रत्याशी संजय सातरोडिया अपनी पूरी टक्कर दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल खुद हिसार के रहने वाले हैं.
शिक्षा का हाल बुरा : उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर कहा कि हिसार शिक्षा में पिछड़ा हुआ है. शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है. परिणाम अच्छे नहीं आ रहे हैं. हिसार में आठ हजार बच्चों में से एक हजार बच्चे पास होते हैं. भाजपा ने शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है. बच्चों को नशे की गर्त में झोंक दिया जा रहा है. उनको डंकी रूट से विदेश जाने पर मजबूर किया गया.