चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी धड़ाधड़ लिस्ट जारी कर रही है. आज सुबह तीसरी लिस्ट पार्टी ने जारी की थी जिसमें 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे और अब आम आदमी पार्टी ने फुर्ती दिखाते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. ताज़ा लिस्ट में 21 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारने के मामले में कांग्रेस को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है. आम आदमी पार्टी ने अब तक कुल 61 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
आज ही आई थी आप की तीसरी लिस्ट : आपको बता दें कि आज ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए तीसरी लिस्ट भी जारी की थी जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे. आज की चौथी लिस्ट के बाद आम आदमी पार्टी ने अब तक हरियाणा के लिए 61 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि 29 सीटों पर अभी भी आप को उम्मीदवार उतारने हैं.
कांग्रेस की भी आ चुकी है तीसरी लिस्ट : वहीं कांग्रेस पार्टी भी अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कुल 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर उम्मीदवार घोषित करने के मामले में कांग्रेस पर लीड ले डाली है.
बीजेपी की आ चुकी है दूसरी लिस्ट : वहीं बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट जारी कर कुल 87 सीटों पर उम्मीदवार उतार डाले हैं, जबकि 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का अब तक खुलासा नहीं किया गया है.
हरियाणा में चुनाव : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नामांकन की 12 सितंबर आखिरी तारीख है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतदान के नतीजे 8 अक्टूबर को सबके सामने आएंगे.
किस-किस को मिला टिकट ?
- अंबाला कैंट - राज कौर गिल
- यमुनानगर - ललित त्यागी
- लाडवा - जोगा सिंह
- कैथल - सतबीर गोयत
- करनाल - सुनील बिंदल
- पानीपत ग्रामीण - सुखबीर मलिक
- गन्नौर - सरोज बाला राठी
- सोनीपत - देवेंद्र गौतम
- गोहाना - शिव कुमार रंगीला
- बरोदा - संदीप मलिक
- जुलाना - कविता दलाल
- सफींदो - निशा देशवाल
- टोहाना - सुखविंदर सिंह गिल
- कालांवली - जसदेव निक्का
- सिरसा - श्याम मेहता
- उकलाना - नरेंद्र उकलाना
- नारनौंद - राजीव पाली
- हांसी - राजेंदर सुरखी
- हिसार - संजय सतरोदिया
- बादली - हैप्पी लोहचब
- गुड़गांव - निशांत आनंद
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अभी तक 40 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?
ये भी पढ़ें : 'जो राम को लाए हैं' गाने वाले कन्हैया मित्तल का जोरदार यू-टर्न, अब कांग्रेस से बनाकर रखेंगे दूरी, जानिए क्यों ?