ETV Bharat / state

भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए AAP का BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया - Delhi Mayor Election Postponed - DELHI MAYOR ELECTION POSTPONED

DELHI MAYOR ELECTIONS: द‍िल्‍ली में मेयर चुनाव कैंस‍िल होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है. उनके नेता बार-बार संविधान बदलने और दलितों का आरक्षण छीनने की बात करते हैं.

भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए AAP का प्रदर्शन
भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए AAP का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 6:40 PM IST

नई दिल्लीः द‍िल्‍ली में मेयर का चुनाव एक बार फ‍िर टल गया है. चुनाव कैंसि‍ल होने के चलते आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दलित समाज के व्यक्ति को मेयर बनने से रोकने के खिलाफ भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित समाज के लोगों ने जय भीम का नारे लगाते हुए कहा कि वो अपना हक लेकर रहेंगे. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक राखी बिड़लान, अजय दत्त और मेयर प्रत्याशी महेश खिच्ची समेत दर्जनों समर्थकों को हिरासत में लिया.

प्रदर्शन के दौरान राखी बिड़लान ने कहा कि इस बार एक दलित समाज के बेटे को मेयर बनना था. भाजपा के एलजी ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया और मेयर चुनाव को रातों रात रद्द कर दिया. भाजपा से कहना चाहते हैं कि तुम्हारे पास अभी इतनी ताकत नहीं है कि बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान को बदल दो, दलितों के वोट के अधिकार को खत्म कर दो. इस बार देश का दलित बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा.

वहीं, विधायक अजय दत्त ने कहा कि 5 साल में एक बार किसी दलित को मेयर बनाया जाता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में मेयर चुनाव की इजाजत भी दे दी थी, लेकिन एक दिन पहले बीजेपी के आदेश पर एलजी साहब ने मेयर का चुनाव रद्द कर दिया. जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति संविधान और दलितों के खिलाफ काम करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दलित समाज में चुनाव रद्द करने को लेकर बहुत गुस्सा है.

अजय दत्त ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान बदलने और दलितों का आरक्षण छीनने की बात करते हैं. इससे देश का हर नागरिक विशेषकर दलित समाज बहुत नाराज, दुखी और परेशान है. इसलिए आज बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. दिल्ली पुलिस हमारे लोगों को पकड़-पकड़कर ले जा रही है, लेकिन हम इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे. भाजपा के सभी जुल्मों का जवाब इस बार पूरा देश अपने वोट से देगा. दलित समाज से मेयर बनाने की मुहिम चलती रहेगी. बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, हम करेंगे.

नई दिल्लीः द‍िल्‍ली में मेयर का चुनाव एक बार फ‍िर टल गया है. चुनाव कैंसि‍ल होने के चलते आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दलित समाज के व्यक्ति को मेयर बनने से रोकने के खिलाफ भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित समाज के लोगों ने जय भीम का नारे लगाते हुए कहा कि वो अपना हक लेकर रहेंगे. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक राखी बिड़लान, अजय दत्त और मेयर प्रत्याशी महेश खिच्ची समेत दर्जनों समर्थकों को हिरासत में लिया.

प्रदर्शन के दौरान राखी बिड़लान ने कहा कि इस बार एक दलित समाज के बेटे को मेयर बनना था. भाजपा के एलजी ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया और मेयर चुनाव को रातों रात रद्द कर दिया. भाजपा से कहना चाहते हैं कि तुम्हारे पास अभी इतनी ताकत नहीं है कि बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान को बदल दो, दलितों के वोट के अधिकार को खत्म कर दो. इस बार देश का दलित बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा.

वहीं, विधायक अजय दत्त ने कहा कि 5 साल में एक बार किसी दलित को मेयर बनाया जाता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में मेयर चुनाव की इजाजत भी दे दी थी, लेकिन एक दिन पहले बीजेपी के आदेश पर एलजी साहब ने मेयर का चुनाव रद्द कर दिया. जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति संविधान और दलितों के खिलाफ काम करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दलित समाज में चुनाव रद्द करने को लेकर बहुत गुस्सा है.

अजय दत्त ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान बदलने और दलितों का आरक्षण छीनने की बात करते हैं. इससे देश का हर नागरिक विशेषकर दलित समाज बहुत नाराज, दुखी और परेशान है. इसलिए आज बीजेपी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. दिल्ली पुलिस हमारे लोगों को पकड़-पकड़कर ले जा रही है, लेकिन हम इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे. भाजपा के सभी जुल्मों का जवाब इस बार पूरा देश अपने वोट से देगा. दलित समाज से मेयर बनाने की मुहिम चलती रहेगी. बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, हम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.