ETV Bharat / state

यूपी की वोटर हैं संजय सिंह की पत्नी, दिल्ली की वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है नाम- मनोज तिवारी - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर हंगामा, संजय सिंह ने कहा- मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, भाजपा ने किया खंडन.

ETV Bharat
विधानसभा चुनाव से पहले वोटरलिस्ट पर हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इस बीच वोटर लिस्ट से नाम कटवाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने उनकी पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूर्वांचल के लोगों के प्रति भेदभाव कर रही है. साथ ही दावा किया कि उनकी पत्नी पूर्वांचल की रहने वाली हैं और नई दिल्ली विधानसभा में रहती हैं, फिर भी बीजेपी ने उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटवाने की कोशिश की.

आरोप आधारहीन है: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संजय सिंह के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह आरोप आधारहीन हैं. उन्होंने कहा कि संजय सिंह द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में स्पष्ट लिखा गया है कि उनकी पत्नी अनीता सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की वोटर हैं. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी स्पष्ट किया कि यदि अनीता सिंह दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, तो उनका नाम कैसे हटाया जा सकता है. उन्होंने संजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी सुल्तानपुर की वोटर हैं और दिल्ली में भी वोट करती हैं, तो यह कानूनन अपराध होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा के लिए सिसोदिया का 'शिक्षा घोषणा पत्र' जारी, जानिए क्या हैं वादे

संजय सिंह ने मनोज तिवारी से यह सवाल भी किया था कि जब उन्होंने कहा है कि सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट कटवा रहे हैं, तो क्या उनकी पत्नी रोहिंग्या हैं? इस पर मनोज तिवारी ने संजय सिंह की बातों को नकारते हुए कहा कि यह सिर्फ झूठी राजनीति है और इससे उनकी पत्नी की बेइज्जती हो रही है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर आरोप लगाया था कि बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी चुनावी घोटाला करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकतंत्र को कमजोर करने का यह प्रयास किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी इसपर नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें- आतिशी वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल की हर साजिश का जवाब देगी जनता

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इस बीच वोटर लिस्ट से नाम कटवाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रविवार को आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी ने उनकी पत्नी अनीता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूर्वांचल के लोगों के प्रति भेदभाव कर रही है. साथ ही दावा किया कि उनकी पत्नी पूर्वांचल की रहने वाली हैं और नई दिल्ली विधानसभा में रहती हैं, फिर भी बीजेपी ने उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटवाने की कोशिश की.

आरोप आधारहीन है: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संजय सिंह के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह आरोप आधारहीन हैं. उन्होंने कहा कि संजय सिंह द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में स्पष्ट लिखा गया है कि उनकी पत्नी अनीता सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की वोटर हैं. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी स्पष्ट किया कि यदि अनीता सिंह दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, तो उनका नाम कैसे हटाया जा सकता है. उन्होंने संजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी सुल्तानपुर की वोटर हैं और दिल्ली में भी वोट करती हैं, तो यह कानूनन अपराध होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा के लिए सिसोदिया का 'शिक्षा घोषणा पत्र' जारी, जानिए क्या हैं वादे

संजय सिंह ने मनोज तिवारी से यह सवाल भी किया था कि जब उन्होंने कहा है कि सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट कटवा रहे हैं, तो क्या उनकी पत्नी रोहिंग्या हैं? इस पर मनोज तिवारी ने संजय सिंह की बातों को नकारते हुए कहा कि यह सिर्फ झूठी राजनीति है और इससे उनकी पत्नी की बेइज्जती हो रही है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर आरोप लगाया था कि बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी चुनावी घोटाला करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकतंत्र को कमजोर करने का यह प्रयास किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी इसपर नजर रखेगी.

यह भी पढ़ें- आतिशी वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल की हर साजिश का जवाब देगी जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.