नई दिल्लीः दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. दिल्ली सरकार, भाजपा की हरियाणा सरकार पर उसके हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगा रही है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर जल मंत्री आतिशी 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करने वाली हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पानी संकट पर इंडिया गठबंधन से भी मदद की अपील की है. साथ ही आतिशी के अनशन में दिल्ली के लोगों को भी शामिल होने का आह्वान किया है.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के लोगों की सेवा करना उनका मकसद है. लेकिन, दिल्ली में पानी का संकट भाजपा द्वारा प्रायोजित है. प्रदेश की जनता तीन बार से लगातार लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर भाजपा को वोट दिया. जबकि केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों के लिए बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, बसों में महिलाओं का सफर फ्री किया. इसके बावजूद भी लोगों ने भाजपा के सातों सांसदों को जिताया. अब भाजपा दिल्ली के लोगों का पानी रोक रही है. हरियाणा सराकर दिल्ली के हिस्से का 100 एमजीडी पानी नहीं दे रही है जो 28 लाख लोगों के हिस्से का पानी है.
संजय सिंह ने कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही हरियाणा सरकार ने पानी देना कम कर दिया. इससे दिल्ली में पेयजल संकट खड़ा हो गया है. लोग बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली में पानी का संकट भाजपा द्वारा प्रायोजित है. हम लोग पानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने इसमें साथ नहीं दिया. जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहे हैं. पेयजल लाइन तोड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता को समझना होगा की भारतीय जनता पार्टी के लोग कितने क्रूर हैं. प्रधानमंत्री आंख पर पट्टी न बांधे. दिल्ली के लोगों को उनके हक का पानी दिलाएं.
- ये भी पढ़ें: "21 जून तक दिल्ली को पानी नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी" मंत्री आतिशी ने कहा- दिल्ली के लोग कष्ट में...
संजय सिंह ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब जल मंत्री को पानी के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है. कल से आतिशी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ रही हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन के लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की.