नई दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लोग भारी प्रदूषण स्तर बढ़ गया. बढ़ी प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एंटी स्मॉग गन की शुरुआत की गई है. बुराड़ी इलाके में आप विधायक संजीव झा ने एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाई.
दिल्ली में हर साल दीपावली के बाद प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाता है. प्रदूषण को कम करने के लिए आज से पूरे दिल्ली में एंटी स्मॉग गन से पानी के छिड़काव की शुरुआत की गई. पीडब्ल्यूडी की जितनी भी सड़कें हैं सभी पर अब एंटी स्मोग गन से पानी का छिड़काव करते हुए दिखाई देगी. एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव करके हवा में धूल के कणों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने की कोशिश की जाती है. जिसकी शुरुआत आज बुराड़ी इलाके में विधायक संजीव झा की तरफ से हरी झंडी दिखाकर की गई. बुराड़ी इलाके में सड़क के कंस्ट्रक्शन का भी काम चल रहा है, जिसकी वजह से धूल बहुत ज्यादा है और लोगों को यहां सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
हवा में जहर का घोल
जहर घुली हवा केवल बुराड़ी ही नहीं बल्कि दिल्ली में कई जगहों पर है. इसी तरीके से वातावरण में धूल के कण प्रदूषण को बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा स्मोग गन की शुरुआत की गई है. दिल्ली में कई जगहों पर एंटी स्मोग गन द्वारा छिड़काव किया जाएगा. बुराड़ी इलाके में बुराड़ी अथॉरिटी से हिरण की चौकी, केशव नगर तक में सड़क पर लगातार एंट्री स्मोग गन से छिड़काव होगा. अगर जरूरत पड़ती है तो एंटी स्मोकिंग गन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
प्रदूषण पर कितना नियंत्रण
विधायक संजीव झा ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद है, इस बार पिछले सालों की तुलना में प्रदूषण लेवल उतना ज्यादा नहीं बड़ा है, लेकिन फिर भी धूल के कणों की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए यह शुरुआत की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है. चुनाव के समय में भी ईमानदारी से काम करने वालों के साथ भगवान का आशीर्वाद बना रहेगा और आम आदमी पार्टी ही जीतेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: सिर्फ पटाखों का धुआं ही नहीं, इस वजह से भी जहरीली हो रही दिल्ली की हवा
ये भी पढ़ें: स्प्रिंकलर और मैकेनिकल स्वीपर ट्रकों के माध्यम से प्रदूषण पर लगाम लगा रही पूर्वी दिल्ली नगर निगम