ETV Bharat / state

AAP ने कौरवों से की BJP की तुलना, कहा- हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाएं - AAP MLA lashed out at LG - AAP MLA LASHED OUT AT LG

AAP MLA lashed out at LG in Assembly: सोमवार को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया. विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो राष्ट्रपति शासन लगा कर दिखाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार को हंगामेदार रहा और यह सत्र अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को दिल्ली विधानसभा सत्र में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका को लेकर अपनी बात रखी. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने उपराज्यपाल पर जमकर भड़ास निकाला.

केजरीवाल ने दुनिया को संदेश देने की कोशिश की: मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका पर जब चर्चा शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल का सरकार चलाकर दुनिया को संदेश देने की कोशिश की है, इस तरह जेल से ही सरकार चला कर वह नया मॉडल देंगे. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने चुनकर जिताकर भेजा है. हिम्मत है तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाएं.

जेल से चलेगी दिल्ली सरकार: चर्चा में भाग लेते हुए AAP के विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जेल से सरकार नहीं चल सकती. अगर इजाजत मिले तो जेल के ही एक हिस्से में विशेष अनुमति देकर वहां से सरकार चलाई जा सकती है. ऐसा पहले भी हो चुका है. उन्होंने सहारा ग्रुप के प्रमुख के मामले का उदाहरण भी सदन में पेश किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार, स्वास्थ्य सेवाओं पर होगी चर्चा

महेंद्र गोयल ने की कौरवों से BJP की तुलना: चर्चा में भाग लेते हुए रिठाला विधानसभा से AAP विधायक महेंद्र गोयल ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में आने के बाद अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन दे रहे हैं वह देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इसीलिए भाजपा ने उन्हें झूठे मामले में जेल के अंदर किया है. केजरीवाल दिल्ली की जनता का पैसा जनता के हितों के लिए खर्च करते हैं. केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को ऊपर बैठाकर सारी व्यवस्थाओं को तहस नहस कर दी है.

महेंद्र गोयल ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना कौरवों से करते हुए कहा कि दिल्ली कभी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी. जिस तरह कौरव मिट गए वैसे ही भारतीय जनता पार्टी भी मिट जाएगी. आम आदमी पार्टी के विधायकों अंत में कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जल्दी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आएंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड में 28,000 करोड़ का घोटाला, BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया आरोप - BJP

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार को हंगामेदार रहा और यह सत्र अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को दिल्ली विधानसभा सत्र में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका को लेकर अपनी बात रखी. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने उपराज्यपाल पर जमकर भड़ास निकाला.

केजरीवाल ने दुनिया को संदेश देने की कोशिश की: मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका पर जब चर्चा शुरू हुई तो आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल का सरकार चलाकर दुनिया को संदेश देने की कोशिश की है, इस तरह जेल से ही सरकार चला कर वह नया मॉडल देंगे. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने चुनकर जिताकर भेजा है. हिम्मत है तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाएं.

जेल से चलेगी दिल्ली सरकार: चर्चा में भाग लेते हुए AAP के विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जेल से सरकार नहीं चल सकती. अगर इजाजत मिले तो जेल के ही एक हिस्से में विशेष अनुमति देकर वहां से सरकार चलाई जा सकती है. ऐसा पहले भी हो चुका है. उन्होंने सहारा ग्रुप के प्रमुख के मामले का उदाहरण भी सदन में पेश किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हंगामे के आसार, स्वास्थ्य सेवाओं पर होगी चर्चा

महेंद्र गोयल ने की कौरवों से BJP की तुलना: चर्चा में भाग लेते हुए रिठाला विधानसभा से AAP विधायक महेंद्र गोयल ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में आने के बाद अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन दे रहे हैं वह देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इसीलिए भाजपा ने उन्हें झूठे मामले में जेल के अंदर किया है. केजरीवाल दिल्ली की जनता का पैसा जनता के हितों के लिए खर्च करते हैं. केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को ऊपर बैठाकर सारी व्यवस्थाओं को तहस नहस कर दी है.

महेंद्र गोयल ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना कौरवों से करते हुए कहा कि दिल्ली कभी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी. जिस तरह कौरव मिट गए वैसे ही भारतीय जनता पार्टी भी मिट जाएगी. आम आदमी पार्टी के विधायकों अंत में कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि जल्दी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आएंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड में 28,000 करोड़ का घोटाला, BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा ने लगाया आरोप - BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.