नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे ने लाइन तोड़कर जबरन पेट्रोल लेने का प्रयास किया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो विधायक अमतुल्लाह के बेटे ने उनके साथ जमकर मारपीट की. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, थाना फेस वन क्षेत्र स्थित सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप पर रोज की तरह आज भी पब्लिक लाइन लगाकर पेट्रोल लेने ले रही थी. इसी दौरान एक ब्लैक रंग की कार आई, जिसमें सवाल लोगों ने बिना लाइन लगाए पेट्रोल लेने लग गए. इस बात का जब विरोध पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा की गई, तो कार सवार युवकों ने मारपीट की. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से जांच के दौरान पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट की है.
-
VIDEO | Aam Aadmi Party Delhi MLA Amanatullah Khan's son physically assaults the staff of a petrol pump in Noida Sector 95. The incident was caught on CCTV camera. A case has been registered by the police. pic.twitter.com/4gHleKYL34
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
इस संबंध में पुलिस ने विधायक को घटना के संबंध में अवगत कराया है. आरोप है कि मौके पर आए विधायक ने भी कथित तौर पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकाया. घटना के संबंध में पेट्रोल पंप की तरफ से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू की गई है. पेट्रोल पंप प्रबंधन ने घटना के संबंध में तहरीर दी है, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है. घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.