ETV Bharat / state

'दिल्ली में बढ़ रहा अपराध, LG दूसरे कामों में बिजी' पुलिस के रिक्त पदों पर बोले सौरभ भारद्वाज - Firing Incident In Delhi - FIRING INCIDENT IN DELHI

राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई फायरिंग की घटना को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और एलजी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिसकर्मियों की कमी है और एलजी पुलिसकर्मियों की भर्ती नहीं कर रहे हैं.

delhi news
मंत्री सौरभ भारद्वाज (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीन जगह हुई फायरिंग की घटना व अन्य अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर कटाक्ष किया है. वहीं दिल्ली सचिवालय में रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस वार्ता कर दिल्ली में पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों और बढ़ते अपराध पर जमकर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत पर कहा कि दिल्ली पुलिस में पुलिस की पोस्ट खाली हैं. सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि 50 हजार पोस्ट सेंक्शन की जरूरत है. ऐसे में कानून व्यवस्था का यही हाल होना है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अपना काम करने के बजाए दूसरे कामों में व्यस्त हैं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है. गृह मंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालने में फेल हैं. दिल्ली में लगातार अपराध हो रहा है. दिल्ली में पुलिस का अभाव है. अधिकारी चुनी हुई सरकार के मंत्रियों तक का आदेश नहीं मानते हैं.

सिविल लाइन में घर देख रहे केजरीवाल: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओ व नेताओं ने अपना घर अरविंद केजरीवाल को ऑफर किया है. कई जगह उन्होंने देखा भी है. नवरात्रि के शुरू में वो अपने सरकारी आवास को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. नई दिल्ली और सिविल लाइंस इलाके में घर देख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में बरसात में सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं. चाहे वह एमसीडी की सड़कें हो या पीडब्ल्यूडी की. सड़कों के मरम्मत की जरूरत है. इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य हो इसीलिए आज सभी मंत्रियों की बैठक रखी गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 10 मीटर तक घसीटा, मौत

ये भी पढ़ें: शाहदरा में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, महिला समेत 7 गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीन जगह हुई फायरिंग की घटना व अन्य अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर कटाक्ष किया है. वहीं दिल्ली सचिवालय में रविवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस वार्ता कर दिल्ली में पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों और बढ़ते अपराध पर जमकर निशाना साधा.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत पर कहा कि दिल्ली पुलिस में पुलिस की पोस्ट खाली हैं. सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि 50 हजार पोस्ट सेंक्शन की जरूरत है. ऐसे में कानून व्यवस्था का यही हाल होना है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अपना काम करने के बजाए दूसरे कामों में व्यस्त हैं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है. गृह मंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालने में फेल हैं. दिल्ली में लगातार अपराध हो रहा है. दिल्ली में पुलिस का अभाव है. अधिकारी चुनी हुई सरकार के मंत्रियों तक का आदेश नहीं मानते हैं.

सिविल लाइन में घर देख रहे केजरीवाल: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओ व नेताओं ने अपना घर अरविंद केजरीवाल को ऑफर किया है. कई जगह उन्होंने देखा भी है. नवरात्रि के शुरू में वो अपने सरकारी आवास को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. नई दिल्ली और सिविल लाइंस इलाके में घर देख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में बरसात में सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं. चाहे वह एमसीडी की सड़कें हो या पीडब्ल्यूडी की. सड़कों के मरम्मत की जरूरत है. इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य हो इसीलिए आज सभी मंत्रियों की बैठक रखी गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 10 मीटर तक घसीटा, मौत

ये भी पढ़ें: शाहदरा में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, महिला समेत 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.