नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और एलजी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली में गरीबों के मकान उजाड़े जा रहे हैं. केंद्र की एजेंसियां दिल्ली में लाखों गरीबों के घर उजाड़ने का काम रही है. ये सारी एजेंसी दिल्ली के उप- राज्यपाल के अधीन आती है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था और इस पर खूब हंगामा भी हुआ.
दिल्ली में पाकिस्तान से हिंदू शरणार्थियों की झुग्गियों को हटाने के लिए DDA ने हाल ही में नोटिस दिया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'DDA ने कहा कल तक का समय है, लेकिन फिर सुबह 5 बजे मकान खाली कराने की कार्रवाई शुरू हो जाती है. लोगों के घरों को तोड़ना शुरू कर दिया जाता है. क्या दिल्ली के LG साहब के संज्ञान में ये बातें नहीं है. अगर नहीं है तो डीडीए के चेयरमैन को सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए. दूसरी बात LG साहब कहेंगे मेरा नहीं ये तो NGT का ऑर्डर है. क्या LG साहब ने एनजीटी में इन लोगों का पक्ष रखा? ये बेचारे वो लोग हैं, जो पाकिस्तान से अपनी जान बचाकर यहां भागकर आए हैं. लेकिन यहां भी इनको बेघर किया जा रहा है. साल 2011 में ये लोग भारत आए, उस वक्त कांग्रेस सरकार थी'.
मंत्री सौरभ ने कहा, 'आज बीजेपी शासित DDA के पेट में दर्द है? किसी के बच्चे का एग्जाम है कोई बच्ची लॉ कर रही है? एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार कहती है कि हम लोगों को पक्के मकान दे रहे हैं, घर दे रहे हैं आवास दे रहे हैं, दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में DDA के द्वारा लोगों के आशियाना छीना जा रहा है और ये सब कुछ केंद्र द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इस पर उपराज्यपाल का भी कोई जवाब नहीं आया है'.
भारद्वाज ने कहा कि हम मांग करते हैं कि DDA की कार्रवाई को रोका जाये. लोगों के आशियाने ना तोड़ा जाए. किसी के बच्चे पेपर दे रहे हैं कोई पढ़ाई कर रहा है और ये लोग पाकिस्तान से किसी तरह जान बचाकर दिल्ली आए हैं और आज हिंदुस्तान में भी उनके घरों को तोड़ा जा रहा है उन्हें बेघर किया जा रहा है.