नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पीएम हाउस के घेराव का फैसला लिया है. पीएम हाउस घेरने निकले आम आदमी पार्टी समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर ही रोक लिया है, पुलिस ने पंजाब के मंत्री और AAP नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया.
- इस कूच के मद्देनजर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर तैनात किया गये हैं.
- प्रदर्शन के मद्देनजर लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया गया है. मेट्रो सेवा बहाल रहेगी.
- इसी लाइन पर स्थित पटेल चौक पर गेट संख्या 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या 5 अगले निर्देश तक बंद कर दिया गया है.
पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय की तरफ से दिल्ली के सभी इलाकों से कार्यकर्ताओं को यहां जुटने की अपील की गई है. बीते 21 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. तब से वो ईडी की कस्टडी में है. उनसे दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अगले दिन बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया था. जिसे देखते हुए वहां भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. आईटीओ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे कुछ कार्यकर्ता जब बीजेपी मुख्यालय की तरफ बढ़ने लगे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत अन्य नेता शामिल थे. इन्हें हिरासत में लेने के बाद बाहरी दिल्ली स्थित अलग-अलग पुलिस स्टेशन में ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें- कोई खेल रेल में, कोई खेले जेल में.. होली पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज - MANOJ TIWARI HOLI SONG JIBE
उसके बाद पार्टी ने इस बार होली नहीं मानने का फैसला किया और अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू किया. आगामी 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का भी आयोजन किया गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे.
बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एकजुटता दिखाते हुए दो दिन पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें ऐलान किया कि केजरीवाल के समर्थन में 31 मार्च को महारैली कर देशवासियों से लोकतंत्र बचाने का आह्वान किया जाएगा. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के अधिकतर शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.
AAP के प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि प्रधानमंत्री ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया, इससे देश की जनता में भारी आक्रोश है.
इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया और विपक्ष के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर चुप कराने की कोशिश की जा रही है. ईडी-सीबीआई पिछले दो साल से शराब मामले में मनी ट्रेल नहीं ढूंढ पाई, लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड में मनी ट्रेल सामने आ गया. पहले इन्होंने सरथ रेड्डी को गिरफ्तार किया और फिर इलेक्टोलर बॉन्ड से 60 करोड़ लेकर उसको जमानत दे दी, लेकिन सीबीआई-ईडी चुप है.